रेल यात्रियों पर महंगाई की मार; 26 दिसंबर से ट्रेन टिकट महंगे, लंबी दूरी का सफर अब जेब पर पड़ेगा भारी

भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से ट्रेन किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। लंबी दूरी की यात्रा होगी महंगी।

नई दिल्ली 

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए ट्रेन किराये में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। यह नई बढ़ोतरी 26 दिसंबर 2025 से लागू होगी, जिसका सीधा असर खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। रेलवे ने नए Railway Ticket Fare Structure को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कुछ श्रेणियों में राहत है तो कुछ में सीधी जेब पर चोट।

रेलवे के मुताबिक, ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की यात्रा पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है। यानी इतनी दूरी तक सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। लेकिन 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर अब किराया बढ़ेगा।

  • ऑर्डिनरी क्लास: 1 पैसा प्रति किलोमीटर
  • मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC और AC): 2 पैसे प्रति किलोमीटर

रेलवे का कहना है कि इस किराया वृद्धि से उसे करीब 600 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है।

कितना बढ़ेगा किराया? ऐसे समझिए

अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-AC ट्रेन से करता है, तो उसे मौजूदा किराये की तुलना में करीब 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

दिल्ली–पटना का किराया

दिल्ली से पटना की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है। अभी DBRT राजधानी ट्रेन में थर्ड AC का किराया 2395 रुपये है।
26 दिसंबर 2025 से लागू बढ़ोतरी के बाद प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से किराया बढ़ेगा और टिकट में करीब 20 रुपये का इजाफा होगा।

दिल्ली–मुंबई सफर भी होगा महंगा

दिल्ली से मुंबई की दूरी लगभग 1386 किलोमीटर है। CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का मौजूदा किराया 3180 रुपये है।
नई दरों के मुताबिक इसमें करीब 27 रुपये की बढ़ोतरी होगी और टिकट का दाम बढ़कर 3207 रुपये हो जाएगा।

इस साल दूसरी बार बढ़े किराये

गौरतलब है कि 2025 में यह दूसरी बार रेल किराये में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी किराये में इजाफा किया गया था। उस समय मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी लागू की गई थी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सिर्फ ट्रैप काफी नहीं, रिश्वत केस में हाईकोर्ट ने खींची लकीर | जानिए पूरा मामला

रिटायरमेंट से पहले छक्कों की बरसात!| सुप्रीम कोर्ट की दो-टूक टिप्पणी—जज आख़िरी दिनों में क्रिकेट खेलने न उतरें

रिटायरमेंट फंड पर अब आपकी पकड़ | PFRDA ने NPS के नियम पलट दिए, सब्सक्राइबर फायदे में

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।