नई हवा ब्यूरो | नई दिल्ली
एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और Pensioner के लिए बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) के एरियर को लेकर लगातार अपनी मांग सरकार के सामने रख रहे हैं। और सरकार ने इसे लेकर फैसला कर लिया है। केंद्र ने अपने इस फैसले की जानकारी राज्य सभा में भी दे दी है। सरकार के उत्तर से केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
डेढ़ साल के Arrear को लेकर सरकार ने साफ किया है कि सरकार का डेढ़ साल के Arrear का भुगतान करने का कोई इरादा नहीं है। केंद्र सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि डेढ़ साल की अवधि के लिए किसी तरह का बकाया पेमेंट करने का विचार नहीं है। मतलब जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक एरियर का भुगतान नहीं होगा। सरकार की तरफ से आए इस बयान से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, यूनियन का अब भी मानना है कि वह सरकार से इसको लेकर बात करेगी।
सरकार ने दिए ये तर्क
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को पिछले साल कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए रोका गया था। Covid -19 के चलते यह फैसला इसलिए किया गया ताकि, इससे सरकारी वित्तीय संसाधनों पर कम दबाव पड़े। महामारी की स्थिति में अलग-अलग तरीकों से संसाधन जुटाना जरूरी था। उनका तर्क था कि केंद्रीय कर्मियों के अलावा 01.04.2020 से 31.03.2021 तक सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी।
निर्मला सीतारमण के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रियों की सैलरी, सांसदों की सैलरी, अलाउंस और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 3 में निर्दिष्ट समान दर पर है। सांसदों की सैलरी में 30% की कमी की गई। मंत्रियों की सैलरी में भी 30% कटौती हुई। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं की गई, न ही DA में कटौती हुई। पूरे साल उनकी सैलरी और DA का भुगतान हुआ है। सिर्फ महामारी में हालात को देखते हुए महंगाई भत्ते में अतिरिक्त वृद्धि को 01.01.2020 से 30,06.2021 तक फ्रीज किया गया था, जिसे 30 जून के बाद से हटा दिया गया है।
34402.32 करोड़ रुपए की हुई बचत
महामारी के चलते रोके गए DA से सरकार को 34402.32 करोड़ रुपए की बचत हुई है। इस दौरान महंगाई भत्ते की तीन किस्त रोकी गई थी। इसमें 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 शामिल हैं।
महंगाई भत्ता हो जाएगा 31 फीसदी
DA एरियर रोकने के फैसले के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक राहत की खबर ये है कि उनका महंगाई भत्ता (DA) 31 फीसदी पहुंच जाएगा। उनका जून 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान होना है। इसका ऐलान होने पर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी का और इजाफा होना है। हाल ही में जारी AICPI के आंकड़ों से साफ हो गया है कि जून 2021 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ेगा। महंगाई भत्ता अभी 28 फीसदी पर है। लेकिन, 3 फीसदी और जुड़ने से यह 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- अब ट्रेन में प्यास बुझाना हुआ सस्ता | रेलवे ने बोतलबंद पानी की कीमतों में किया बड़ा बदलाव, जानिए नई दरें
- SDM के बाद अब तहसीलदार रंगे हाथ पकड़ा गया | नामांतरण खोलने के लिए मांगे थे 1 लाख, 80 हजार लेते ही एसीबी ने दबोचा
- SDM का काला खेल | रिश्वत की रकम गिन रहा था अफसर, तभी ACB ने दबोच लिया, रीडर भी गिरफ्तार | ₹1,50,000 की डिमांड, 80 हजार लेते हुए पकड़े गए
- अंशु डागुर और जेपी अटवाल का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में चयन
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का बचत जागरूकता टॉक शो | विशेषज्ञ अजय शर्मा ने समझाया निवेश का महत्व
- भरतपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती की तैयारियां तेज़ | संगोष्ठी में जुटेंगे दिग्गज नेता और जनसंघ कार्यकर्ता
- Bharatpur: सेवा पखवाड़े में भाजपा का विशेष सफाई अभियान | श्री मदन मोहन मंदिर में जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश
- DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
- भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक | कर्मचारियों के हक में आया ऐसा फैसला, अब तक नहीं हुआ था ऐसा बदलाव | जानें; सरकार ने और क्या किए बड़े फैसले
- बीकानेर में रिश्तों का कत्ल | भतीजे ने की पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम