गुजरात में 25 लोगों को रौंदता चला गया ट्रक, 8 की मौके पर ही मौत, 16 घायल

अमरेली 

गुजरात (Gujarat) से एक भीषण हादसे (Road Accident) खबर आई है। इसमें एक ट्रक ने 25 लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 जख्मी हुए हैं। इनमें चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को सांवरकुंडला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रक भावनगर जिले के महुवा कस्बे की ओर जा रहा था।

हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजे के आसपास अमरेली (Amreli) जिले के सावरकुंडला तालुका के बरदा गांव के पास झुग्गी बस्ती का है। एक ट्रक सड़क किनारे बसी इस झुग्गी बस्ती में जा घुसा और 25 लोगों को कुचलता हुआ चला गया।  इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि जिस समय ट्रक इन झुग्गियों में घुसा, उस समय लोग सो रहे थे। लोगों को रौंदने के बाद ट्रक 8 फुट गहरे गड्ढे में गड्ढे में जा गिरा । लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास के गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा, मैंने अधिकारियों से बात की है। घायलों के इलाज में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए।

मुख्यमंत्री ने दिए घटना की जांच के आदेश
एक ट्वीट में सीएम रुपाणी ने कहा, ‘कलेक्टर अमरेली को तत्काल पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है प्रार्थना है कि प्रभु मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें शांति