भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) शहर के सेवक थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मंगलवार आधी रात के बाद एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया और सेवर थाने जाकर यह कहते हुए अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया कि उसने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे उसकी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था।
पुलिस के अनुसार सैनिक कॉलोनी निवासी सतेंद्र ने अपनी पत्नी रजनी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और खुद आधी रात में थाने पहुंच कर घटना की सूचना दी। सतेंद्र ने पहले पत्नी का गला रेता और फिर शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चाकू से कई वार किए। आरोपी पति और मृतका के दो बेटी और एक बेटा है और सभी सेवर क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को मृतका रजनी के सिर में दर्द होने पर बच्चों ने मकान मालिक से सिर दर्द की गोली लाकर उसे दी। रजनी गोली लेकर सो गई। उसके बाद बच्चे भी खाना खाकर सो गए। उसके बाद सतेंद्र ने घटना को अंजाम दिया।
मकान मालिक को भी घटना की जानकारी तब मिली जब घर पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
यूपी में IPS और IAS के तबादले, कई जिलों के डीएम-एसपी बदले, देखें लिस्ट
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
