वसुंधरा राजे ने तल्ख अंदाज में तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग उसी अंगुली को सबसे पहले काटते हैं जिसको पकड़कर चलना सीखे हैं

उदयपुर 

विधानसभा और लोकसभा चुनाव निपटने के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने तल्ख अंदाज में अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि ‘आज लोग उसी अंगुली को सबसे पहले काटना चाहते हैं जिसको पकड़कर चलना सीखें हैं।’ वसुंधरा राजे के इस बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं और केन्द्रीय नेत्रत्व को साफ संकेत दिए हैं कि वह चुप नहीं बैठने वाली हैं। वसुंधरा राजे का यह बयान राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खराब प्रदर्शन से और ज्यादा अहम हो गया है।

NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा

वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का यह बयान उदयपुर (UDAIPUR) में सुन्दर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम के दौरान सामने आया। इस दौरान मंच पर असं के राज्यपाल गुलबचन्द कटारिया भी मौजूद थे। इसी दौरान राजे ने कहा कि ‘वफा का वो दौर अलग था जिस समय राजनीति में आगे बढ़ाने वाले व्यक्ति का सम्मान होता था और वह उसका हमेशा साथ देता था। वहीं वर्तमान समय मे ऐसा नहीं होता। आज लोग उसी अंगुली को सबसे पहले काटना चाहते हैं जिसको पकड़कर चलना सीखें हैं।’

जज के खिलाफ दुष्कर्म का केस | हनी ट्रैप मामले में नया मोड़

राजे ने कहा कि भंडारी जी ने राजस्थान में भैरों सिंह जी सहित कितने ही नेताओं को आगे बढ़ाया है। पर वफा का वह दौर अलग था। तब लोग किसी के किए हुए को मानते थे लेकिन आज तो लोग उसी अंगुली को पहले काटने का प्रयास करते हैं। जिसको पकड़ कर वह चलना सीखते हैं। वसुंधरा ने कहा कि मां ने हमेशा हमें संघ के संस्कार दिए मेरी माता ने पहली जनसंघ की सरकार बनाई थी।

वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी माता विजयाराजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश में 1967 में देश में पहली बार जनसंघ की सरकार बनाई और गोविंद नारायण सिंह को सीएम बनाया तब भंडारी जी ने पत्र लिख कर खुशी जताई थी। मां ने बचपन से ही हमें संघ के संस्कार दिए। हमारे घर में तो कई बार संघ की शाखा लगती थी। अटल जी, आडवाणी जी, राजमाता साहब, भैरों सिंह जी, सुंदर सिंह जी भंडारी, रज्जू भैया, केएस सुदर्शन जी, दत्तोपंत ठेंगड़ी जी और कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे देशभक्तों का मार्गदर्शन हमें मिला।

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे ने काफी लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी है उनका यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इस चुनाव में वसुंधरा राजे पार्टी द्वारा की गई अपनी उपेक्षा से नाखुश थी जिसका पार्टी को हुआ। सूत्रों का कहना है कि राजे की तरफ से राजस्थान में भाजपा के खराब प्रदर्शन की वजह भी राष्ट्रीय नेत्रत्व को बात चुकी हैं और अब उनका यह ताजा बयान इस बात का संकेत दे रहा है कि वह चुप नहीं रहने वालीं। हालांकि पार्टी के एक अन्य सूत्र ने ‘नई हवा’ (NaiHawa) से बातचीत के दौरान यह दावा भी किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा अपेक्षानुकूल प्रदर्शन नहीं करने के कारण केन्द्रीय नेत्रत्व वसुंधरा राजे को अब तवज्जो देने जा रहा है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा

CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित, NTA ने बताई ये वजह

157 यूनिवर्सिटीज डिफॉल्टर घोषित, देखें पूरी लिस्ट | जानें UGC ने किस कारण लिया यह बड़ा फैसला

UGC-NET का एग्जाम रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद सरकार ने लिया फैसला | CBI करेगी जांच

600 साल तक दुनिया में ज्ञान की धमक बिखेरता रहा नालंदा विश्वविद्यालय, हमलावर खिलजी ने ऐसे कर दिया बर्बाद | यहां जानें इसका पुराना वैभव

गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित

University Admission: अब स्टूडेंट्स कॉलेज-यूनिवर्सिटी में साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC ने दी मंजूरी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें