भरतपुर
हरित बृज सोसायटी द्वारा जिला उद्योग केन्द्र भरतपुर में गर्मियों में पक्षियों को पानी की व्यवस्था हेतु समिति अध्यक्ष डा.अशोक पाराशर के सानिध्य में परिंडे लगाए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि सोसायटी द्वारा इस मौसम में 1000 परिंडे लगाने का महा अभियान शुरू किया गया है।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र भरतपुर के महा प्रबंधक चंद्र मोहन गुप्ता ने सोसायटी के प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की बहुत सराहना की। साथ ही भविष्य में सोसायटी की गतिविधियों में शामिल होने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सोसायटी प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य कर रही है वह बहुत ही प्रसंशनीय है। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा सभी परिंडो में रोजाना पानी भरने और सफाई का विशेष ध्यान रखने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, सीए विनय गर्ग, अरुण जैन, लोकेश भारद्वाज, शंकर लाल गुप्ता और उद्योग केंद्र के सूर्यकांत पांडे,चंद्र प्रकाश, महेश शर्मा ,गुंजन गुप्ता, बृजेश कुमार, कमलेश और सुमेर सिंह आदि ने परिंडे लगाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सलमान खान के घर फायरिंग करने वालों को हथियार सप्लाई करने वाले ने पुलिस कस्टडी में किया सुसाइड
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
