उत्तरप्रदेश में अब 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन ऑनलाइन क्लासेस की अनुमति

लखनऊ 

उत्तरप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ाते मामलों को देखते हुए 30 जनवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद  करने के निर्देश दिए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार इस दौरान विद्यार्थी सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई  करा सकेंगे। इससे पहले 23 जनवरी तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेज बंद किए गए थे। इसे अब एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है।

आपको बता दें की UP में करीब एक महीने से स्कूल बंद चल रहे हैं। पहले 29 दिसंबर से परिषदीय स्कूलों को बंद किया गया। फिर हाईस्कूल और फिर इंटर तक के स्कूलों को बंद कर दिया। अब सभी स्कूल, कॉलेजों और विवि में 30 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। इस बीच प्रशासनिक स्टाफ स्कूल आ सकता है। लेकिन छात्रों को शिक्षण संस्थान में नहीं बुलाया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?