हरियाणा में नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्री के नाम पर वकील से मांगी घूस, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

महेंद्रगढ़ 

हरियाणा में एक नायब तहसीलदार ने एक वकील से रजिस्ट्री के नाम पर वकील से घूस मांग ली। विजिलेंस टीम ने नायब तहसीलदार को उसी के ऑफिस से मंगलवार के दिन रंगे हाथों गिरफ्तार  कर लिया। उससे रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है।

मामला हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले का है। गिरफ्तार नायब तहसीलदार का नाम अमित कुमार है। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्री के नाम पर एक वकील से 14 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।  मामले के अनुसार महेन्द्रगढ़ जिले के कस्बा सतनाली निवासी एडवोकेट बलबीर को अपनी जमीन की रजिस्ट्री करानी थी। रजिस्ट्री की एवज में सतनाली के नायब तहसीलदार अमित कुमार की तरफ से 14 हजार रुपए की मांग की गई। मंगलवार को रजिस्ट्री होनी थी। इसकी शिकायत एडवोकेट बलबीर ने नारनौल विजिलेंस को की।

इसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप की कार्रवाई की और नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ने के लिए 14 हजार रुपए केमिकल लगाकर एडवोकेट को दिए। नायब तहसीलदार अमित को उसके ऑफिस में एडवोकेट ने जैसे ही नायब तहसीलदार को रिश्वत दी तो नारनौल विजिलेंस के इंचार्ज नवल किशोर के नेतृत्व में टीम ने नायब तहसीलदार को रंगे हाथों दबोच लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?