जयपुर
राजस्थान में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 9881 नए केस मिले हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हो गई । आज जयपुर, सीकर में 2-2, नागौर, बाड़मेर और झुंझुनूं में एक-एक मरीजों की मौत हुई है।जयपुर के अलावा 17 ऐसे जिले हैं जहां आज 100 से ज्यादा केस है। 10 ऐसे जिले हैं, जहां 50 से 100 के बीच मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 45565 पहुंच गई है। जबकि गुरुवार को 2757 मरीज इस बीमारी से रिकवर हुए हैं।
चिकित्सा विभाग की सूचना के अनुसार गुरुवार को आज अजमेर में 275, अलवर 767, बाड़मेर 335, भरतपुर 435, भीलवाड़ा 239, बीकानेर 678, चित्तौड़गढ़ 155, हनुमानगढ़ 217, जैसलमेर 151, जोधपुर 777, कोटा 765, नागौर 165, पाली 317, प्रतापगढ़ 113, सवाई माधोपुर 179, टोंक 102, उदयपुर में 598 , बांसवाड़ामें 71, बारां में 59, बाड़मेर में 335, बूंदी में 34,चूरू में 82, दौसा में 99, धौलपुर में 61, डूंगरपुर में 43, श्रीगंगानगर में 20 केस मिले हैं।
जयपुर में 2785 नए मरीज
प्रतापनगर में 100, टोंक रोड में 99, वैशाली नगर में 98, जगतपुरा में 97, मालवीय नगर में 97, सांगानेर में 86, मानसरोवर में 83, अजमेर रोड में 71, विद्याधर नगर में 70, सोडाला में 68, झोटवाड़ा में 67, ब्रहमपुरी में 65, अग्रवाल फार्म में 54, आदर्श नगर में 44, एयरपोर्ट में 26, अचिन्हित क्षेत्रों में 4, बाइस गोदाम में 3, अम्बाबाड़ी में 6, आमेर रोड में 7, बगरू में 10, बजाज नगर में 25, बनीपार्क में 67, बरकत नगर में 9, बस्सी में 18, बेनाड़ रोड में 7, भांकरोटा में 3, सेंट्रल जेल घाटगेट में 1, चाकसू में 13, चांदपोल में 31, चौड़ा रास्ता में 5, चित्रकूट में 10, सिविल लाइंस में 67, सी स्कीम में 57, दूदू में 44, दुर्गापुरा में 61, ईदगाह में 2, गलता गेट में 6, गांधी नगर में 24, गांधी पथ में 15, गंगपोल में 1, घाटगेट में 9, गोनेर रोड में 4, गोपालपुरा में 53, गोविंदगढ़ में 40, गुर्जर की थड़ी में 3, हरमाड़ा में 7, हसनपुरा में 14, इंदिरा गांधी नगर में 53, जयसिंहपुरा खोर में 4, जालुपुरा में 5, जामडोली में 25, जमवारामगढ़ में 47, जवाहर नगर में 57, झालाना में 46, झोटवाड़ा में 67, जेएलएन मार्ग में 44, जौहरी बाजार में 7, कालवाड़ में 8, करतारपुरा में 7, खातीपुरा में 19, खो नागौरियान में 6, किरण पथ में 48, किशनगढ़ रेनवाल में 19, किशनपोल में 8, कोटपूतली में 36, लालकोठी में 42, लुणियावास में 32, महेश नगर में 14, एमडी रोड में 14, एमआई रोड में 3, मुरलीपुरा में 38, निवारू रोड में एक, पत्रकार कॉलोनी में 23, फागी में 2, फुलेरा में 1, पुरानी बस्ती में 4, रेलवे स्टेशन में 1, राजपार्क में 19, रामबाग में 10, रामगंज में 12, रामगढ़ मोड़ में 5, सांभर में 5, सांगानेरी गेट में 3, शाहपुरा में 16, शास्त्री नगर में 60, श्याम नगर में 36, सीकर रोड में 6, सिरसी में 14, सीतापुरा में 67, एसएमएस में 20, सोडाला में 68, स्टेशन रोड में 9, सुभाष चौक में 5, तिलक नगर में 15, टोंक फाटक में 38, टोंक रोड में 99, ट्रांसपोर्ट नगर में 2, त्रिवेणी नगर में 12, वाटिका में 1, विराट नगर में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
