मुंगेर
बिहार के मुंगेर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने ऑटो से कोचिंग जा रहे स्टूडेंट्स को रौंद दिया। इससे 3 स्टूडेंट्स सहित 4 की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
यह हादसा खड़गपुर- गंगटा हाईवे पर हुआ। टेम्पो में ड्राइवर सहित 10 छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए खड़कपुर जा रहे थे। इसी दौरान खड़गपुर- गंगटा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को रौंद दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मरने वाले में ड्राइवर और 3 स्टूडेंट्स शामिल हैं। हादसे में दो स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर और एक स्टूडेंट की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
घायल छात्रों काे खड़गपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।
मृतकों की शिनाख्त
मृतकों की पहचान गंगटा थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले पप्पू शर्मा के पुत्र रितिक कुमार शर्मा (16), संतोष पासवान की पुत्री सोनाली कुमारी (15), मोहन यादव के पुत्र केशव कुमार (16) और राय टोला बनबसा के रहने वाले विपिन राय के पुत्र मनीष कुमार (24) के रूप में हुई। मनीष ऑटो चालक था। वहीं, घायलों में रोहित कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रियांशु कुमार, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, अन्नू कुमारी शामिल हैं।
DSP राकेश कुमार ने बताया, ‘हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार को 20-20 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी गई है। फरार ट्रक चालक और खलासी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।’
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा