जयपुर
राजस्थान के तीन मंत्रियों ने सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं। इसके साथ ही मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट के पुनर्गठन का रास्ता अब साफ़ हो गया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) ने यह जानकारी दी और बताया है कि तीनों मंत्रियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है। अजय माकन शुक्रवार देर शाम को ही जयपुर पहुंचे थे।
जिन मंत्रियों ने अपने इस्तीफे भेजे हैं उनमें चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma), शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Choudhary) के नाम हैं। अजय माकन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इन मंत्रियों ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है। इस पेशकश को इस्तीफे के रूप में ही माना जाए।
इस बीच राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन से एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा से उनकी मुलाकात हुई और उसके बाद तीनों नेता सीएमआर चले गए। माकन कल कांग्रेस के किसान विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए है लेकिन उनकी यात्रा को इन इस्तीफों के बाद मंत्रिमंडल पुर्नगठन से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
तीनों होनहार मंत्री
अजय माकन ने कहा कि लगभग 2 से 3 महीने पहले 30 जुलाई को सब विधायकों से मुलाकात की थी। इस दौरान बात हुई कि सरकार के कुछ मंत्री पार्टी के काम में रहना चाहते हैं और मंत्री पद को छोड़ना चाहते हैं। माकन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार के तीन होनहार मंत्रियों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की है।
21 या 22 को हो सकता है शपथ समारोह
मन जा रहा है कि गहलोत सरकार के नए मंत्रियों का शपथ समारोह 21 या 22 नवंबर को हो सकता है। तारीख का फैसला सीएम गहलोत करेंगे। इसके लिए राज्यपाल को सूचना भेजी जाएगी।
आपको बता दें इन तीनों ही मंत्रियों पर पार्टी संगठन में भी जिम्मेदारी मिली हुई है। गोविन्द डोटासरा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो हरीश चौधरी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी है जबकि रघु शर्मा गुजरात के प्रभारी हैं। ऐसे में इन तीनों पर एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत का प्रेशर था। अब उम्मीद की जा रहे है कि सचिन पायलट खेमे के कुछ लोगों को मंत्री मंडल में एडजस्ट किया जाएगा।
ये हैं संभावित मंत्री मंत्री
- हेमाराम चौधरी,पूर्व नेता प्रतिपक्ष, गुढामलानी से विधायक
- दीपेन्द्र सिंह शेखावत,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, श्रीमाधोपुर से विधायक
- बृजेन्द्र ओला,पूर्व मंत्री, विधायक झुंझुनूं
- मुरारीलाल मीणा,पूर्व मंत्री, विधायक दौसा
- रमेश मीणा,पूर्व मंत्री, विधायक सपोटरा
- विश्वेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री, विधायक, डीग— कुम्हेर
- खिलाडीलाल बैरवा,पूर्व सांसद, विधायक, बसेडी
- मंजू मेघवाल, पूर्व मंत्री, विधायक, जायल
- गोविंद मेघवाल,विधायक खाजूवाला
- महेश जोशी, सरकारी मुख्य सचेतक, विधायक हवामहल
निर्दलीय विधायक
संयम लोढा, सिरोही
महादेव खंडेला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, खंडेला
बसपा कांग्रेस में आए
राजेन्द्र गुढा, पूर्व मंत्री, विधायक, उदयपुरवाटी
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- बिल पास करने का खेल | AEN और JEN 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचे
- आयुष्मान मित्रों के साथ अन्याय | DMA ने हरियाणा सरकार पर फोड़ा ग़ुस्सा, कहा – ‘5000 मानदेय पर कब तक जिएंगे?’
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश