जयपुर
अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री के बेटे के ससुर यानी डोटासरा के समधी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बन सकते हैं। शिक्षा विभाग ने डोटासरा के समधी को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनने का बाकायदा न्यौता (प्रस्ताव) आगे चल कर भेजा है। इसके साथ ही डोटासरा अपने पूरे कुनबे, रिश्तेदारों को निहाल करने को लेकर फिर विवादों में फंस गए हैं।
दिलचस्प ये है कि डोटासरा के कुनबे, रिश्तेदारों को पूरी तरह निहाल करने के लिए ज़ोरदार कोशिशें चल रही हैं। ताजा मामले में डोटासरा के समाधी रमेश कुमार पुनिया को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनाने के लिए अलग से विज्ञप्ति निकाली गई है। वो भी केवल सिंगल आदेश की। यानी विभाग को इस पद के लिए राजस्थान में और कोई काबिल व्यक्ति नहीं मिला।
डोटासरा के समधी रमेश कुमार पुनिया सेवानिवृत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हैं। रमेश पुनिया वही हैं जिन्हें पदोन्नत करवा कर उपनिदेशक बनवाया गया था। तब इसके लिए डोटासरा ने डीपीसी की बैठक दो दिन पहले ही करा दी थी। डोटासरा के दबाव में 28 व 29 जुलाई को होने वाली डीपीसी की बैठक की तारीख दो दिन पहले 26 जुलाई को करने का प्रस्ताव राज्य लोकसेवा आयोग में भेजा था। आयोग ने दो दिन पहले का समय देकर पूनिया को पदोन्नत करने की प्रक्रिया पूरी करवा दी। शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध भी किया था।
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का अनुभवी बताया
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त डा. भंवर लाल के हस्ताक्षरों से दस नवम्बर को जारी और सेवानिवृत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार पुनिया के नाम से इंगित इन आदेशों में पुनिया को लम्बे समय तक शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का अनुभवी बताया गया है और पुनिया से कहा गया है कि यदि वह वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करने के इच्छुक हैं तो अपना पूर्ण प्रस्ताव मय वित्तीय प्रस्ताव के बनाकर सात दिवस में भेजें।
ये रहे डोटासरा से जुड़े अब तक के विवाद
आरएस भर्ती परीक्षा 2018 में समधि के बेटे और बेटी काे परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का आरोप लगा था। शिक्षा मंत्री डोटासरा की बहू के भाई गौरव और बहन प्रभा के नंबर भी बराबर आए थे। दोनों को ही परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक मिले थे। बहू प्रतिभा ने भी 5 साल पहले 80 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास की थी। अजमेर के एडवोकेट देवेंद्र सिंह ने डोटासरा, समधि, बेटा और बेटी के खिलाफ कोर्ट में इस्तेगासा भी पेश किया था।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर में ‘पीस पोस्टर प्रतियोगिता’ | बच्चों की कल्पना में झलकी विश्व शांति की तस्वीर, ‘एक साथ हम’ थीम पर उमड़ा उत्साह
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा