अजमेर/ अलवर
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने शुक्रवार को घूसखोरी को दो बड़ी कार्रवाई की। एक जगह उसने एक SHO को 1 लाख 45 हजार की घूस लेते हुए दबोचा तो एक अन्य जगह पर एक हैड कांस्टेबल 50 हजार की घूस लेते हुए ACB के हत्थे चढ़ गया।
एसीबी ने एक बड़ा एक्शन अजमेर के किशनगढ़ में लिया जहां रूपनगढ़ एसएचओ कंवरपाल सिंह को उसने 1 लाख 45 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक दलाल रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। SHO ने एक मामले में पांच लाख की डिमांड की थी।

एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह के अनुसार जुणदा गांव निवासी भागचन्द ने शिकायत दी कि त्योद गांव में 2014 में जमीन खरीद की थी। जिसकी रजिस्ट्री सितम्बर माह में करवाई गई थी। इसके बाद उसने व पार्टनर ने मिलकर इस कृषि भूमि को 70 लाख रुपए में बेच दिया। लेकिन त्योद निवासी कैलाश शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस प्रकरण में रूपनगढ़ SHO ने कंवरपाल सिंह ने परिवादी से कार्यवाही नहीं करने एवं मदद करने के नाम पर 5 लाख रुपए की मांग की।
एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिश्वत राशि डिमांड वेरिफिकेशन 27 अक्टूबर को करवाया गया तो थानाधिकारी कंवरपाल ने 2.50 लाख रुपए की डिमांड की। परिवादी के काफी अनुनय-विनय पर डेढ़ लाख रूपए रिश्वत राशि लेने पर सहमत हुआ। दलाल रोहित शर्मा ने परिवादी एवं सभी पार्टनरों से रिश्वत राशि 1.45 लाख रुपए कलेक्शन कर थानाधिकारी को देते हुए पुलिस थाना रूपनगढ में रंगे गिरफ्तार कर लिया।
अलवर में हेड कांस्टेबल 40 हजार रुपए लेते गिरफ्तार
शुक्रवार को ही एसीबी ने अलवर जिले के किशनगढ़बास थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष चंद को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि किशनगढ़बास थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल सुभाष चंद ने परिवादी आरिफ से मारपीट के मुकदमे में मदद करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की राशि लेते ही एसीबी ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। एक बार तो एसीबी की टीम को देख हेड कांस्टेबल भागने लगा। तभी एसीबी टीम ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। रिश्वत में ली राशि उसकी जेब से बरामद की गई।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर में ‘पीस पोस्टर प्रतियोगिता’ | बच्चों की कल्पना में झलकी विश्व शांति की तस्वीर, ‘एक साथ हम’ थीम पर उमड़ा उत्साह
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा