जयपुर में SBI के ATM को जला कर बदमाशों ने उड़ाए 38 लाख, आग से तीन लाख रुपए भी जल कर राख

जयपुर 

राजस्थान में जयपुर जिले के शाहपुरा इलाके में बदमाश हाइवे पर लगे SBI के ATM को गैस कटर काटकर करीब 38 लाख रुपए लूट कर ले गए। गैस कटर से एटीएम को काटने के दौरान उसमें आग लग गई जिससे करीब 3 लाख रुपए के नोट भी जल कर राख हो गए।

लूट की यह वारदात शाहपुरा थाना क्षेत्र में अजीतगढ़ स्टेट हाइवे पर नाथावाला गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के  ATM की है। वारदात का पता मंगलवार सुबह तब चला जब उधर से निकल रहे लोगों ने ATM को जाली हुई अवस्था में देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर  शाहपुरा थानाप्रभारी सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर बारीकी से जांच कर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। फिलहाल वारदात में कितने लोग शामिल थे। इसका पता नहीं चला है।

पुलिस के अनुसार इस ATM में सोमवार को ही बैंक प्रबंधन ने एटीएम में 42 लाख रुपए के नोट डाले थे। इनमें ज्यादातर नोट 200, 500, 2000 रुपए के नोट थे। पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने  2 सीसीटीवी भी तोड़ दिए। इस ATM पर कोई सिक्यूरिटी गार्ड भी नहीं था।

पुलिस को आशंका है कि वारदात में  किसी अंतरराज्यीय गैंग के 3 से 4 लोग शामिल हो सकते हैं। बदमाशों ने रैकी करने के बाद एटीएम को निशाना बनाया। वारदात सोमवार आधी रात के बाद करीब दो बजे की बताई जाती है।

पुलिस को आशंका है कि गैंग में किसी स्थानीय व्यक्ति की भूमिका हो सकती है जिसे  सोमवार को ही लाखों रुपए एटीएम में डालने का पता था। पुलिस स्टेट हाइवे और घटनास्थल के आसपास लगे फुटेज खंगाल रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?