भरतपुर
कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित कच्चे परकोटे पर बसे लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में पट्टे देने के लिए पूरक गाइड लाइन जारी कराने की मांग की है।
शुक्रवार को संघर्ष समिति के उप संयोजक श्रीराम चंदेला के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया कि भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित रियासत कालीन कच्चा परकोटा की गै०मु० आबादी की भूमि पर बिना किसी विवाद के पिछले 45-50 वर्षों से लगभग 2000 परिवार निवास करते आ रहे हैं। इनमें अधिकांशत गरीब, मजदूर, अल्प आय वर्ग के परिवार हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के हित में जनकल्याणकारी प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021, 2 अक्टूबर 2021 से प्रारम्भ कर 368 पृष्ठ की गाईड लाइन जारी की गई है। लेकिन इसमें भरतपुर शहर के कच्चा परकोटे की भूमि पर काबिज लोगों को पट्टे देने की किसी प्रकार की योजना, आदेश-निर्देश नगर निगम भरतपुर को जारी नहीं किए गए हैं। जबकि प्रदेश सरकार ने वर्षों से न्यायालय में विवादित जयपुर की पृथ्वी नगर योजना जैसे अनेक योजनाओं को पट्टे देने के लिए गाईड लाइन में नियम-कानून, मापदंडों में शिथिलता दी है, लेकिन भरतपुर शहर के कच्चे परकोटे की भूमि पर काबिज लोगों को पट्टे देने के प्रकरण को शामिल नहीं कर सरकार ने परकोटे की भूमि पर काबिज लोगों के साथ सौतेला भेदभावपूर्ण व्यवहार किया है जिसको लेकर परकोटे वासियों में सरकार के निर्णय के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि परकोटे पर 2000 परिवार निर्बाध रूप से रह रहे हैं। किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। पुरातत्व विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। परकोटे पर रहने वाले सभी लोग पट्टे प्राप्त करने के अधिकारी हैं।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में हरीसिंह कश्यप, प्रहलाद गुप्ता, चंदा पण्डा पार्षद, समन्दर सिंह, केप्टेन प्रताप सिंह, राजवीर सिंह चौधरी, अजयपाल दारापुरिया, देवी सिंह, मानसिंह सागर, गोपीकांत शर्मा, दामोदर कश्यप, राधेश्याम शर्मा, प्रवीण चौधरी, बॉबी शर्मा, नरेश शर्मा, आदि मौजूद थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
