जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बदमाशों ने कानून को धता बताते हुए मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े गोली मार कर और फिर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को अंजाम जयपुर शहर के घनी आबादी वाले इलाके बनीपार्क में राममंदिर के पास दिया।
हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एकाएक फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। मृतक का नाम अजय यादव है और वह जयपुर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हत्या गैंगवार को लेकर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर जयपुर एडिशनल कमिश्नर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे जयपुर में नाकाबंदी कराई गई है।
बताया जा रहा है कि दो स्कूटी पर सवार होकर छह बदमाश बनीपार्क थाना इलाके में राम मंदिर के पास स्थित सूत मिल रेलवे फाटक पहुंचे। जहां रेलवे फाटक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने एक अन्य साथी के साथ बैठकर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय यादव चाय पी रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी में बैठे अजय यादव पर फायरिंग शुरू कर दी। उसे तीन गोली लगी है।

बचने के लिए भागा हिस्ट्रीशीटर, फिर पकड़ कर सिर कुचल दिया
एसीपी सदर नवाब खान ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अजय यादव पर बदमाशों ने जब पहला फायर किया तो वह गाड़ी से निकलकर बदमाशों से बचने के लिए चाय की थड़ी की दूसरी तरफ भागा। जहां दूसरी स्कूटी पर सवार अन्य बदमाशों ने उसपर दूसरा फायर किया। इसके बाद बदमाश अजय यादव को पकड़कर चाय की थड़ी के पीछे लेकर गए, जहां जमीन पर एक गड्ढे में उसका सिर पटक एक बड़े पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। बदमाशों ने मौके पर पांच राउंड फायर किए हैं और पुलिस ने कारतूस के खाली खोल घटना स्थल से बरामद किए हैं।
अजय यादव के शव को उठाकर एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी एसएमएस अस्पताल में उसे देखने पहुंचे थे। अजय उनका काफी नजदीकी बताया जाता है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर के रंजीत नगर में बंदरों का कब्ज़ा | ई-ब्लॉक की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद – शिकायतों पर प्रशासन मौन | वीडियो
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर में ‘पीस पोस्टर प्रतियोगिता’ | बच्चों की कल्पना में झलकी विश्व शांति की तस्वीर, ‘एक साथ हम’ थीम पर उमड़ा उत्साह
- आरडी गर्ल्स कॉलेज में ‘अभिविन्यास शिविर’ शुरू | सकारात्मक सोच और राष्ट्र सेवा की भावना से गूंजा परिसर
- वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा