भरतपुर
नीट परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हुई भरतपुर मेडिकल कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा प्रिया चौधरी के पिता बुधवार को भी कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत नहीं हुए। इससे इस प्रकरण का रहस्य और गहरा गया है।
प्रिया के पिता ने वादा किया था कि वे बुधवार को कॉलेज आएंगे, लेकिन वे नहीं आए और कॉलेज प्रशासन पूरे दिन उनका इंतजार करता रहा। इस पर कॉलेज प्रबंधन ने बुधवार को मीटिंग कर पूरी वस्तु स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।
इन बयानों से गहरा रहा रहस्य
दरसल प्रिया के मामले में जो विरोधाभासी बयान आ रहे हैं, उससे इस प्रकरण पर रहस्य गहरा रहा है। नीट परीक्षा में अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए प्रिया चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। छात्रा भरतपुर मेडिकल कॉलेज की है। बताया जा रहा है कि छात्रा कॉलेज से अपने छोटे भाई की किडनी फेलियर के नाम पर एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर गई थी। छात्रा का एक छोटा भाई बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के बयान से बढ़ी उलझन
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रजत श्रीवास्तव का बयान सामने आया है कि छात्रा भरतपुर मेडिकल कॉलेज की टॉपर विद्यार्थी है। छात्रा के पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी घर पर ही है, जबकि पुलिस कह रही है कि उन्होंने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीवास्तव के बयान के मुताबिक प्रिया चौधरी के पिता से फोन पर बात हुई है और उन्होंने उसके घर पर होने की बात कही थी। प्राचार्य ने बताया कि प्रिया चौधरी के पिता ने बेटी के साथ मंगलवार शाम तक कॉलेज प्रबंधन के सामने प्रस्तुत होने की बात भी कही थी लेकिन बुधवार देर शाम तक भी वह भरतपुर नहीं पहुंचे। ऐसे में सवाल यह है कि जब प्रिया चौधरी मेडिकल कॉलेज भरतपुर से 6 सितंबर को 7 दिन के अवकाश पर घर गई थी, तो अब तक वापस कॉलेज आकर उसने जॉइन क्यों नहीं किया। न ही छुट्टी बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया है।
अकादमी प्रभारी डॉ. मोना के बयान के अनुसार छात्रा छह सितंबर को भरतपुर मेडिकल कॉलेज से एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर गई थी। छुट्टी लेने की वजह उसने अपने छोटे भाई का किडनी फेलियर होना बताया था। इसके चलते इमरजेंसी में छुट्टी लेकर गई थी।
आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है प्रिया
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आई मेडिकल स्टूडेंट प्रिया चौधरी ने कुछ समय पहले भिवाड़ी (अलवर) स्थित अपने घर पर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था। प्रिया चौधरी कुछ समय पहले भी छुट्टी पर भिवाड़ी स्थित अपने घर गई थी। वहां उसने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था लेकिन परिजनों को पता चल गया और घटना टल गई।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
- खेती से कमाई का नया फार्मूला | एमपीयूएटी में अमरुद आधारित बागवानी पर 36 किसानों को मिला प्रशिक्षण और संसाधन
- अटल जी को नमन, सुशासन का संकल्प | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 101वीं जयंती पर सुशासन दिवस
