सेवा भारती समिति भरतपुर का आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम

भरतपुर 

सेवा भारती समिति भरतपुर द्वारा स्वदेशी लाइट की झालर बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर तथा झालर बनवा कर घर पर बैठे-बैठे रोजगार दिया जा रहा है।

स्वदेशी लाइट की झालर बनाने का प्रशिक्षण लेने की इच्छुक महिलाएं समिति के कार्यालय श्री राम मंदिर , आर्य समाज रोड , भरतपुर पर  सम्पर्क कर सकती हैं।  प्रशिक्षण में सेवा बस्ती की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी सेवा भारती भरतपुर द्वारा पिछड़ी बस्ती की महिलाओं को प्रशिक्षित कर हजारों की तादाद में झालरों का उत्पादन कराया गया व दीपावली के अवसर पर न्यूनतम शुल्क पर झालरें आम जनता को उपलब्ध कराई गई।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?