अपनाघर हैल्पलाइन भवन में RSCIT WCD स्कीम का शुभारंभ, 34 छात्राएं ले रहीं प्रशिक्षण

भरतपुर (Bharatpur) के अपनाघर हैल्पलाइन भवन में RSCIT WCD स्कीम 2025 के नए बैच का शुभारंभ, 34 छात्राएं प्रशिक्षणरत, पार्षद दीपक मुदगल ने किया उद्घाटन।

भरतपुर 

अपनाघर आश्रम भरतपुर द्वारा संचालित अपनाघर हैल्पलाइन भवन, बीनाराय गेट में आर.एस.सी.आई.टी. (RSCIT) – WCD स्कीम 2025 के नए बैच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय पार्षद दीपक मुदगल द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर हैल्पलाइन के सचिव विनोद खण्डेलवाल ने हैल्पलाइन की स्थापना, उद्देश्य एवं संस्था द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक कार्यों के साथ-साथ महिलाओं के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र से अब तक 159 छात्राएं आर.एस.सी.आई.टी. प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी हैं, जबकि वर्तमान बैच में 34 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

कार्यक्रम में पार्षद दीपक मुदगल ने अपनाघर आश्रम द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षार्थी छात्राओं से कहा कि वे कोर्स को गंभीरता से पूर्ण कर आत्मनिर्भर बनें और संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें। इस दौरान प्रशिक्षार्थी छात्राओं को आर.एस.सी.आई.टी. कोर्स का अध्ययन साहित्य भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्था के वित्त सचिव राम अवतार कोठारी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ठिठुरती शाम…

2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।