विज्ञान में बेटियों की उड़ान | भरतपुर की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पोस्टर प्रतियोगिता जीती, कॉलेज का नाम रोशन

भरतपुर 

रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय, भरतपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ तथा एम.एस.जे. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय की स्नातकोत्तर विज्ञान की छात्राओं ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग की छात्राओं कृष्णा कुमारी, खुशबू शर्मा, कोमल चौधरी एवं तमन्ना गर्ग ने “De-Extinction: Resurrecting the Past” विषय पर प्रभावशाली पोस्टर प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। छात्राओं के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रस्तुति को निर्णायकों ने विशेष रूप से सराहा।

इसके साथ ही रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय की कुल 11 छात्राओं ने इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेते हुए अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए, जो महाविद्यालय के शैक्षणिक स्तर और शोध संस्कृति को दर्शाता है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु शर्मा ने विजेता एवं प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी संगोष्ठियों में सहभागिता से आत्मविश्वास बढ़ता है और यह भविष्य में शैक्षणिक व व्यावसायिक उन्नयन में सहायक सिद्ध होती है।

इस अवसर पर प्राणिशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. अंजु पाठक तथा सहायक अधिकारी श्री जयराम ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

चीखों से कांप उठा यमुना एक्सप्रेसवे | मथुरा में आग के हवाले 13 ज़िंदगियां, 17 थैलियों में आए जले अवशेष

ना चूल्हा, ना अकेलापन | गुजरात का वह गांव जहां पूरा जीवन एक ही रसोई के इर्द-गिर्द धड़कता है

40 मिनट तक पुतिन की चौखट पर ठिठके शहबाज | मीटिंग में जबरन घुसे, दुनिया ने देखी पाक पीएम की बेइज्जती

जज ने किया पॉवर का मिसयूज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड | जज ने DSP को गिरफ्तार करने का दिया था आदेश

नए श्रम कानून पर फैली घबराहट खत्म | PF वेज सीलिंग पर कटता है तो आपकी टेक-होम सैलरी ₹1 भी कम नहीं होगी, जानें श्रम मंत्रालय ने और क्या कहा

बैंक कर्मचारियों ने ही 212 निष्क्रिय खातों को एक्टिव कर निकाल लिए 44 लाख | इस सरकारी बैंक की सात शाखाओं में तीन साल से चल रहा था खेल, गिरोह ऐसे हुआ बेनकाब

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।