अर्ज़ी लगाने आया किसान… और शुरू हो गया रेट-लिस्ट का खेल | 40 हजार लेते ही एसीबी ने बैंक मैनेजर को कैश सहित दबोचा

कोटा (Kota) में एसीबी (ACB) की बिजली जैसी कार्रवाई—राजस्थान ग्रामीण बैंक (Rajasthan Gramin Bank) के मैनेजर अतुल सिंह को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ट्रैप के बाद टीम अब उसके ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी में है।

कोटा 

फाइलें रुकी थीं, किसान परेशान था, और मेज के नीचे चल रहा था “रेट तय करने” का गुप्त कारोबार। मामला राजस्थान में एक बैंक है जहां मंगलवार (9 दिसंबर) की शाम एसीबी ने ऐसा ट्रैप बिछाया कि राजस्थान ग्रामीण बैंक के मैनेजर के होश उड़ गए और उसे 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

 बैंक मैनेजर होम लोन की दूसरी किश्त जारी करने के नाम पर 40,000 रुपये की रिश्वत मांगकर वह परिवादी को लगातार परेशान कर रहा था—और उसी लालच में वह फंस भी गया।परिवादी ने हिम्मत दिखाते हुए एसीबी से शिकायत की।
शिकायत सही पाई गई, और फिर शुरू हुआ ऑपरेशन—अनीस खान की टीम ने मिलकर पूरा जाल बुना।

नोटों से भरा लिफाफा… और अचानक से घिर चुके अतुल सिंह

ट्रैप के दौरान जैसे ही अतुल सिंह ने 40 हजार रुपये की रिश्वत हाथ में ली, ठीक उसी क्षण एसीबी की टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। बैंक में कुछ सेकंड के लिए सन्नाटा छा गया, और फिर शुरू हुई कार्रवाई—पैसे बरामद, मौके पर पूछताछ और मैनेजर की गिरफ्तारी।

अब ठिकानों पर भी पड़ेगा ताला

एसीबी की टीम अब अतुल सिंह की अन्य संपत्तियों, लॉकरों और ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी में है। एसीबी को आशंका है कि एक से ज्यादा लेन-देन का मामला सामने आ सकता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बीजेपी की नई टीम मैदान में: 44 जिलों में प्रभारियों की तैनाती, बड़े नेताओं को मिली अहम भूमिका | देखें पूरी लिस्ट

8th Pay Commission पर सरकार ने संसद में दिया बड़ा अपडेट; जानिए कब लागू कर रही है

भारत में Starlink के दाम देखकर यूजर्स शॉक्ड | इतने हजार से प्लान शुरू, ऊपर से किट अलग

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।