राम नाम से गूंजा राजापार्क: अयोध्या ध्वजारोहण के उत्सव पर जयपुर के प्राचीन राम मंदिर में भी लहराया विजय-ध्वज

जयपुर के राजापार्क स्थित प्राचीन राम मंदिर में अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में अभिजीत मुहूर्त में ध्वज स्थापना और ध्वजारोहण का भव्य आयोजन हुआ। संत अमरनाथ महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने “जय श्री राम” के नारों से वातावरण गुंजा दिया। मंत्रोच्चार, ढोल-नगाड़ों और प्रसादी वितरण के साथ पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और उत्सव का अनोखा संगम देखने को मिला।

जयपुर 

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वजारोहण किए जाने की ऐतिहासिक घड़ी में जयपुर भी भक्ति-मय हो उठा। इसी पुण्य अवसर पर राजापार्क स्थित प्राचीन राम मंदिर में ध्वज स्थापना और ध्वजारोहण का पावन आयोजन धूमधाम से किया गया।

श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति के संस्थापक और मुख्य संरक्षक संत अमरनाथ महाराज के सान्निध्य में मंदिर के शिखर पर विधि-विधान से ध्वज आरोहण संपन्न हुआ। मंत्रोच्चार, शंखनाद और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि ने पूरे परिसर को भक्तिरस से भर दिया।

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

विद्यार्थियों ने किया गगनभेदी ‘जय श्री राम’ का उद्घोष

आदर्श विद्या मंदिर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने जय श्री राम के नारों से ऐसा उत्साह भरा माहौल बनाया कि मंदिर प्रांगण क्षणभर में जीवंत और ऊर्जावान हो उठा। बच्चे राम भक्तिभाव की अनोखी मिसाल बन गए।

कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई। इसके बाद मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने पारंपरिक शास्त्रीय विधियों और मंत्रोच्चार के साथ ध्वज पूजन कराया।

प्रसादी वितरण और सांस्कृतिक जागरूकता

ध्वज आरोहण के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। बच्चों को राम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और भारतीय संस्कृति में उसके आध्यात्मिक योगदान के बारे में जानकारी भी दी गई।

समिति सदस्य सरदार राजन सिंह ने कहा—
“ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम केवल उत्सव नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की गौरवमयी परंपराओं का प्रतीक है, जो समाज को आस्था और एकता के सूत्र में बांधता है।”

इन गणमान्यों ने दी उपस्थिति

कार्यक्रम में भागचंद वर्मा, इन्द्र कुमार चड्ढा, अनिल कुमार, महेश शर्मा, सुरेंद्र कुमावत, माधव कुमावत, पिंकी मुनीम, बबलू सैनी, अलका, अशोक परनामी, श्वेता परनामी, अविनाश गोयल, राजेंद्र गुप्ता, शिव कुमार शर्मा, गगन सेन, वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, अरुण कुसुमीवाल सहित अनेक श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में बीजेपी ने बदली पूरी पिच | नई प्रदेश कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री,7 मंत्री सहित 34 पदाधिकारियों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

U-TURN या पर्दे के पीछे कोई प्रेशर? | OPS पर सरकार ने अचानक पलटी चाल, रातों-रात नए आदेश जारी—कर्मचारियों ने ली राहत की लंबी सांस

फैसले बिकते थे, रेट तय थे | ITAT में जज–वकील–हवाला गैंग बेनक़ाब; छापों में 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद | CBI ने जज, वकील और रजिस्ट्रार की मिलीभगत पकड़ी

राजस्थान के यात्रियों के लिए खुशख़बरी | दिल्ली से रोज़ाना चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर सहित इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव; जानें पूरी टाइमिंग

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।