श्रीगंगानगर पुलिस ने हवाला ट्रांजेक्शन, साइबर फ्रॉड और फर्जी बैंकिंग नेटवर्क चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया। दो कारों से 21.10 लाख नकद, 21.514 किलो चांदी, 90 चेकबुक, 64 एटीएम कार्ड, 44 सिम और बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। तीन आरोपी गिरफ्तार, नेटवर्क पर आगे कार्रवाई जारी।
श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर (Sriganganagar) के जवाहरनगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड, हवाला ट्रांजेक्शन और फर्जी बैंकिंग नेटवर्क संचालित करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो कारों से तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21.10 लाख रुपये नकद, 21.514 किलो चांदी, 90 चेकबुक, 13 पासबुक, 64 एटीएम कार्ड, 44 सिम, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह नेटवर्क ऑर्गनाइज्ड साइबर ठगी और हवाला लेन-देन में सक्रिय पाया गया है। आरोपियों के पास से कई व्यक्तियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, जनाधार कार्ड, फर्जी कंपनियों के जीएसटी नंबर और बैंकिंग दस्तावेज मिले हैं।
बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा, आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक विशाल जांगिड़ और थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन में एसआई नरेश कुमार की टीम गश्त के दौरान पुलिस लाइन–अबोहर रोड पर पहुंची, जहां दो सफेद कारें संदिग्ध हालत में खड़ी थीं। तलाशी में पूरा हवाला–साइबर फ्रॉड नेटवर्क सामने आ गया।
पुलिस ने चंद्रकुमार बंसल (29) निवासी रिद्धी-सिद्धी आंगन, संदीप चौहान (25) निवासी बाग कॉलोनी और दीपक (25) निवासी डायमंड सिटी कॉलोनी को गिरफ्तार किया।
जांच में सामने आया कि गिरोह का मुख्य ऑपरेटर चंद्र कुमार हवाला, ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी (USDT) से जुड़े लेन-देन को मैनेज करता था। संदीप और दीपक गरीब व असहाय व्यक्तियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर उनकी पासबुक और एटीएम का उपयोग साइबर ठगी के लिए करते थे।
गिरोह फर्जी फर्मों के दस्तावेजों से खातों को अनफ्रीज करवाकर भी अपराध को छिपाता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर रही है और आगे की धरपकड़ जारी रहेगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी | इंडिया–पाक एक ही ग्रुप में, 7 फरवरी से शुरू होगा महामुकाबला
केंद्रीय कर्मचारियों का बड़ा एलान: 8वें वेतन आयोग में संशोधन और OPS बहाली को लेकर देशव्यापी आंदोलन
आधार कार्ड से क्या गायब होने वाला है…? | दिसंबर से आपकी पहचान का नया रूप पेश करेगा UIDAI
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
