BREAKING: राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल | 142 ASP का तबादला, कई को अतिरिक्त प्रभार | यहां देखें पूरी लिस्ट

जयपुर 

राजस्थान पुलिस विभाग में शनिवार सुबह बड़ा प्रशासनिक झटका दिया गया। पुलिस मुख्यालय ने 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादले की सूची जारी कर दी, जिसमें कई अधिकारियों को नए जिले, नई रेंज और नई यूनिट्स की ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है। लिस्ट में कई ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें अतिरिक्त प्रभार देकर दूसरी महत्वपूर्ण यूनिट्स की कमान भी सौंपी गई है।

सूत्रों के मुताबिक यह बदलाव क़रीब एक सप्ताह से तैयारी में था। इससे पहले ही सरकार ने DGP स्तर के वरिष्ठ IPS अधिकारियों के तबादले कर बड़े पैमाने पर टॉप-लेवल reshuffle का संकेत दे दिया था। इसी कड़ी में हाल ही में पुलिस इंस्पेक्टर्स का भी फेरबदल किया गया है।
प्रदेश को पिछले दिनों 700 से अधिक नए इंस्पेक्टर मिले थे, जिसके बाद फील्ड पोस्टिंग्स का रफ़्तार तेज़ हो गया था।