जयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने फुलेरा थाने को हिला देने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव और उनके कथित दलाल हैप्पी माथुर (सीएलजी मेंबर व मोबाइल शॉप संचालक) को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि साइबर क्राइम मामले में उसके भाई को गिरफ्तार न करने और केस रफा-दफा करने की एवज में थानाधिकारी द्वारा 70 हज़ार रुपये माँगे गए। रिश्वत की यह रकम SHO तक पहुँचाने का जिम्मा उनके भरोसेमंद हैप्पी माथुर ने उठाया हुआ था।
इस शिकायत की पुष्टि के बाद, डीआईजी राजेश सिंह के सुपरवीजन और एएसपी सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा व टीम ने जाल बिछाया और आज रिश्वत लेते ही दोनों को धर दबोचा।
जाँच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी दलाल हैप्पी माथुर, थानाधिकारी की सेटिंग से पहले ही 20 हज़ार रुपये वसूल चुका था। एसीबी ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘सबकी मां मरती है, नाटक मत करो’ | इस सरकारी बैंक के जोनल हेड पर बर्बर तानाशाही के आरोप, मेल वायरल
कैबिनेट से निकला दिवाली धमाका | कर्मचारियों की सैलरी में सीधा इजाफा, इतना बढ़ गया DA
अस्थियों संग टूट गया पूरा कुनबा | हरिद्वार जा रहे परिवार की कार ट्रक में घुसी, 6 की मौके पर मौत
RRB Railway JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 पदों पर बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें