दौसा
दौसा (Dausa) जिले के झांपदा थाना क्षेत्र का निर्झरना गांव शनिवार को चीख-पुकार से गूंज उठा। मंडावतो की ढाणी में बने छोटे तालाब (तलाई) में नहाने उतरे तीन मासूम बच्चों में से दो की जिंदगी गहरे पानी ने निगल ली।
सुबह का वक्त था। फौजी (9) और सुनील (7) अपने एक साथी के साथ तलाई में उतर गए। पानी शुरू में कम था, बच्चे मस्ती में खेलते-खेलते और अंदर चले गए। लेकिन जहां गहराई शुरू हुई, वहीं उनकी सांसें थम गईं। तीनों डूबने लगे, शोर मचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
गांव वालों को जब हादसे का पता चला तो लोग दौड़ पड़े। रस्सियां फेंकीं, डंडे डाले, किसी तरह एक बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। मगर फौजी और सुनील गहराई में जा चुके थे। आधे घंटे तक मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में लालसोट अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
गांव की गलियों में मातम पसरा है, ढाणी के हर आंगन से विलाप की आवाजें उठ रही हैं। माता-पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तलाई को सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
थाना प्रभारी सुनील टांक पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है। मामले की जांच जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ATM लूट से सनसनी | नकाबपोश बदमाश गार्ड को बंधक बनाकर 16.47 लाख कैश उड़ाकर फरार
PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
राजस्थान को रेलवे फाटक से मिलेगी आज़ादी | वंदे भारत और नई ट्रेनों से गुलज़ार होगा रेगिस्तान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
