अजमेर
राजस्थान के अजमेर से एक हैरान करने वाली ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक आरएएस अफसर की प्रोफेसर पत्नी को मोबाइल कॉल और वीडियो कॉल पर डीओटी अधिकारी और सीबीआई अफसर बनकर ठग लिया गया। ठगों ने उन्हें सेक्सुअल हैरेसमेंट और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और उनके अकाउंट से 7 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़िता, क्रिश्चियन गंज निवासी प्रोफेसर रूचि माथुर, पत्नी हेमंत स्वरूप माथुर ने 30 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस की साइबर टीम ने खाते खंगाले और जांच को केरल तक बढ़ाया। जांच में पता चला कि यह कारनामा किसी बड़े इंटरनेशनल गैंग का हिस्सा था, लेकिन असल में ठगी की रकम मंगवाने और निकालने का काम एक 12वीं पास युवक मोहम्मद इस्माइल पुत्र नफीस, निवासी जिला कासरगोड (केरल) ने किया।
आरोपी लंबे समय तक दुबई में नौकरी कर चुका है और वहीं से विदेशी ठगों के संपर्क में आया। उसने ठगी के पैसे अपनी बहन के खाते में डलवाकर उन्हें निकाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे करीब 3.5 लाख रुपये की रकम बरामद भी कर ली है।
साइबर थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अयूब खान के मुताबिक, आरोपी से अब और पूछताछ की जा रही है ताकि विदेश में बैठे गिरोह तक पहुंचा जा सके।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
