नई दिल्ली
डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए इंडिया) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने डॉ अमित व्यास को देशभर से बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। नियुक्ति की सूचना सामने आते ही डॉक्टर्स की टीम ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें नए दायित्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर डॉ. सीमा (सीनियर रेजिडेंट), डॉ नितिन मलिक, डॉ हिमानी शर्मा, डॉ निशा, डॉ प्रीति बावरा और डॉ चंद्रकांत सहित कई चिकित्सकों ने डॉ व्यास को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में डीएमए एक और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली संगठन बनकर उभरेगा।
चिकित्सकों ने कहा कि डॉ व्यास सदैव चिकित्सा समुदाय की आवाज़ को मजबूती से उठाते रहे हैं और उनकी सक्रिय भूमिका सभी के लिए प्रेरणादायक रही है। उनके अनुभव, दृष्टिकोण और जुझारूपन से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
डॉ. अमित व्यास ने भी बधाइयों के इस स्नेहपूर्ण माहौल में आभार जताते हुए कहा—
“डीएमए केवल डॉक्टर्स का संगठन नहीं, बल्कि यह एक वैचारिक आंदोलन है, जो चिकित्सा समुदाय और आमजन के स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा हेतु सतत प्रयासरत है। हम अपनी नई टीम के साथ और अधिक प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
