भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सम्भागीय आयुक्त टीना सोनी, आईजी कैलाश विश्नोई और पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद से औपचारिक मुलाकात करने पहुंचा। तीनों वरिष्ठ अधिकारियों का माला, पटका और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, प्रवक्ता विपुल शर्मा, संगठन मंत्री बंटू भाई और कपिल शामिल रहे।
इस अवसर पर शहर में चल रही तोड़फोड़ की कार्यवाही और प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सम्भागीय आयुक्त टीना सोनी ने व्यापारियों के विचारों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि कोई भी विकास कार्य व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना नहीं किया जाएगा। यदि किसी परियोजना को लेकर व्यापारी समुदाय को आपत्ति है तो उस पर गौर किया जाएगा।

आईजी कैलाश विश्नोई ने प्रतिनिधिमंडल से जिले की कानून-व्यवस्था पर फीडबैक मांगा और इसे और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर सुझाव देने को कहा। उन्होंने जल्द ही इस मुद्दे पर एक विस्तृत बैठक बुलाने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने भी कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें