भरतपुर
हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) द्वारा अनाह गेट स्थित मोक्षधाम परिसर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार रहे। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, जामा मस्जिद के 250 विद्यार्थी व शैक्षणिक स्टाफ ने सहभागिता की।

सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ उमेश कुमार और विद्यालय प्राचार्य रघुनाथ सिंह ने कदंब का पौधा लगाकर किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के करीब 300 पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम की शुरुआत में अशोक गुप्ता व संतोष खण्डेलवाल ने प्राचार्य एवं स्टाफ का सोसायटी की कैप पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जगदीश शर्मा और शंकर लाल ने मोक्षधाम में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और बताया कि भविष्य में इसे आदर्श मोक्षधाम के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें।
सोसायटी के श्रीभगवान शर्मा और महेंद्र सोनी ने अन्य विद्यालयों से भी वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य में जुड़ने की अपील की। जगदीश यादव और ज्ञानेश सोनी ने बच्चों को पौधे लगाने और उनकी देखभाल के सही तरीकों की जानकारी दी। वहीं, ब्रह्मानंद शर्मा और शशि गर्ग ने पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आमजन से इस अभियान में भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में सोसायटी के मुरारीलाल, कमलेश, विद्यालय स्टाफ के हरविलास, केशवदेव, आनंद, बृजबिहारी, राजेश, सुमित, हेमवती, रजनीकुमारी और ममता गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर पौधारोपण में सहयोग दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर में खून से सनी दुकान | फ्री में सामान नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या
राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को किया मनोनीत, इन लोगों के नाम शामिल
मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट
काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें