भरतपुर में खून से सनी दुकान | फ्री में सामान नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या

भरतपुर 

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में खौफनाक वारदात हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। चिकसाना थाना क्षेत्र के फुलवारा गांव में महज इसलिए एक दुकानदार को गोली मार दी गई क्योंकि उसने कुछ युवकों को फ्री में सामान देने से इनकार कर दिया था। मामूली विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया और दिनदहाड़े गोली चलाकर दुकानदार अशोक (45) की जान ले ली गई।

वारदात उस वक्त हुई जब पीपला गांव निवासी मान सिंह का भतीजा चार-पांच लोगों के साथ अशोक की परचून दुकान पर पहुंचा। उन्होंने सामान उठाया, लेकिन जब दुकानदार अशोक ने भुगतान की मांग की, तो गुस्से में भरे युवकों ने पहले बहस और फिर फायरिंग शुरू कर दी। गोली सीधे अशोक के सिर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने घायल अशोक को तत्काल आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती किया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। अशोक की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर चिकसाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई उदय सिंह के अनुसार, विवाद शराब के नशे में शुरू हुआ और हिंसा में बदल गया। पुलिस के मुताबिक, इस जघन्य वारदात में पीपला गांव के चार युवक शामिल थे। सभी की पहचान हो चुकी है और एक आरोपी को डीएसटी टीम ने डिटेन कर लिया है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है।

भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि झगड़े के दौरान की गई फायरिंग में अशोक को सिर में गोली लगी थी। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फुलवारा व पीपला दोनों गांवों की निगरानी की जा रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को किया मनोनीत, इन लोगों के नाम शामिल

लहूलुहान हुई इंदौर से लौट रही खुशियों की बस | कोटा में भीषण हादसे में मां, दो बेटे और दामाद की मौत … एक झटके में उजड़ गया सोनी परिवार, गांव में पसरा मातम

ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री को नहीं मिलेगी लोअर बर्थ, रेलवे ने बदला नियम | जानिए वजह और किसे मिलेगी प्राथमिकता

मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट

काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें