लहूलुहान हुई इंदौर से लौट रही खुशियों की बस | कोटा में भीषण हादसे में मां, दो बेटे और दामाद की मौत … एक झटके में उजड़ गया सोनी परिवार, गांव में पसरा मातम

कोटा 

इंदौर में सगाई का जश्न मना कर लौट रहे सोनी परिवार के लिए किसी ने सोचा भी नहीं था कि खुशियों की बस मौत की आगोश में समा जाएगी। कोटा में हुए भीषण हादसे ने एक ही झटके में मां, दो बेटों और दामाद की जिंदगी छीन ली। सोनी परिवार उजड़ गया… और ये चार शब्द सुनते ही गांव में हर किसी की सांस अटक जा रही है।

करौली के सीताबाड़ी में अब हर चेहरा गमगीन है। लोग कह रहे हैं – “रात इंदौर में खुशियां थीं… सुबह चार जनों की लाशें लौट आईं। ऐसा मंज़र दुश्मन पर भी न आए।”

राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए चार सदस्यों को किया मनोनीत, इन लोगों के नाम शामिल

करौली के सीताबाड़ी निवासी सोनी परिवार के 14 लोग शनिवार रात इंदौर से मिनी बस (ट्रैवलर) में सवार होकर लौट रहे थे। रातभर सफर के बाद सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चंबल पुल के पास ड्राइवर को झपकी आ गई। बस बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में ज्वेलर सगे भाई अनिल सोनी (48) और ब्रजेश सोनी (45), उनकी मां गीता सोनी (63) और दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई। सुरेश सरकारी टीचर थे, जिनकी पोस्टिंग भरतपुर में थी। परिवार के 10 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। सात की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

\इंदौर में हुई सगाई की खुशियां रातभर गूंजती रहीं, किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही घंटों में चार अर्थियां घर लौटेंगी। पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह मिनी बस की तेज रफ्तार और चालक को झपकी आना माना जा रहा है।

सोनी परिवार की खुशियां उजड़ गईं। करौली के सीताबाड़ी में मातम पसरा हुआ है। लोग कह रहे हैं – “कौन सोच सकता था कि सगाई का जश्न मौत का न्योता बन जाएगा।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

लहूलुहान हुई इंदौर से लौट रही खुशियों की बस | कोटा में भीषण हादसे में मां, दो बेटे और दामाद की मौत … एक झटके में उजड़ गया सोनी परिवार, गांव में पसरा मातम

ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्री को नहीं मिलेगी लोअर बर्थ, रेलवे ने बदला नियम | जानिए वजह और किसे मिलेगी प्राथमिकता

मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट

काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें