राजस्थान में झमाझम का अलर्ट | IMD ने बताया कब-कहां बरसेंगे बादल

जयपुर 

राजस्थान में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक सप्ताह के लिए प्रदेशभर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग की मानें तो 12 से 17 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट वर्षा की संभावना बनी हुई है।

मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट

IMD के मुताबिक, बारां, कोटा और झालावाड़ में 12 और 13 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। वहीं, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में 13 और 14 जुलाई को मेघ जमकर बरसने की संभावना है। खासतौर पर 14 जुलाई को बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और बीकानेर के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि, सिरोही जिले के लिए 15 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में औसत से अधिक बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी इलाकों में भी सामान्य से थोड़ी ज्यादा वर्षा संभव है।

पिछले 24 घंटों में जयपुर जिले के चाकसू में सबसे ज्यादा 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दूसरी ओर, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

मोदी सरकार फिर करेगी सरकारी बैंकों में बड़ा बदलाव | जानें क्या चल रही सुगबुगाहट

भरतपुर के थाने में पॉक्सो आरोपी की फांसी: खुदकुशी या पुलिस कस्टडी में कत्ल?

काम पर नहीं थे, फिर भी बढ़ेगी सैलरी! रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

राजस्थान में बिजली विभाग में बंपर भर्ती | डिस्कॉम में 1947 नए पद स्वीकृत

NHAI का बड़ा फैसला: फ्लाईओवर और एलिवेटेड सड़कों पर टोल टैक्स में भारी कटौती, यात्रियों और व्यापारियों को मिली बड़ी राहत | जानें कितना मिलेगा फायदा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें