भरतपुर
भरतपुर में इस समय आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से आगामी 6 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय ओम कॉम्प्लेक्स होटल में आयोजित होगा, जहां विभिन्न समाजों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आयोजकों का दावा है कि इस शिविर के जरिए 200 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।
निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द नहीं करने के बदले मांगी थी 2.50 लाख की घूस, डेढ़ लाख लेते AAO गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला महासचिव सुमनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सिर्फ वैश्य समाज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ब्राह्मण, जाट, गुर्जर, राजपूत और अन्य सभी समाजों के महिला-पुरुषों को इसमें आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में फिलहाल खून की कमी इस कदर है कि गंभीर मरीजों को भी समय पर रक्त नहीं मिल पा रहा। ऐसे में इस शिविर के जरिए ब्लड बैंक की कमी को कुछ हद तक दूर करने की कोशिश की जाएगी।

वैश्य समाज में इस शिविर को लेकर खासा उत्साह है। सुमनेश गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज के प्रतिनिधि, अन्य समाजों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी लगातार संपर्क कर रहे हैं और उन्हें शिविर में रक्तदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को अन्य समाजों से सकारात्मक और उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली है।
रक्तदान शिविर के संयोजक, वैश्य महासम्मेलन के जिला युवा अध्यक्ष मनीष गर्ग ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी महिला-पुरुषों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा और उन्हें आगामी वैश्य महासम्मेलन के कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जो वैश्य समाज के लोग इस शिविर में रक्तदान करेंगे, उन्हें अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की आजीवन सदस्यता निशुल्क दी जाएगी, जिसका सामान्य शुल्क ₹2100 होता है।
शिविर में कई गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल, वर्तमान विधायक सुभाष गर्ग, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग, प्रमुख उद्योगपति कृष्ण कुमार अग्रवाल और यश अग्रवाल, जिला अग्रवाल महासभा अध्यक्ष अतुल मित्तल, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष रमेश रारह वाले, डॉक्टर संगीता अग्रवाल सहित महवर, वार्ष्णेय, जैन, माथुर वैश्य, माहेश्वरी और जायसवाल समाज के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
रक्तदान शिविर में महिलाओं की भागीदारी भी अहम रहने वाली है। भरतपुर की प्रमुख महिला संस्थाएं—मॉम्स, रोशनी, अग्रवाल सखी, अग्रवाल महिला महासभा, खंडेलवाल सखी—पूरी सक्रियता से शिविर में भाग लेंगी और इनके सदस्य भी रक्तदान करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अनिल लोहिया ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे “रक्तदान महादान” की भावना को समझते हुए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और किसी की जान बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इस साल अपने 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। यह अभियान वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
निजी अस्पताल का लाइसेंस रद्द नहीं करने के बदले मांगी थी 2.50 लाख की घूस, डेढ़ लाख लेते AAO गिरफ्तार
अशोक गहलोत के दामाद गौतम अश्विनी अनखड़ बने हाईकोर्ट के जज | परिवार में खुशी का माहौल
केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार
खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें