PNB अफसर पर महिला बैंककर्मी के ‘इश्क’ का जाल | शादी के लिए दबाव, झूठे केस की धमकी और जानलेवा स्टंट की सनसनीखेज दास्तां

भरतपुर 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एक अफसर की जिंदगी में इश्क का ऐसा बवंडर आया कि नौकरी, इज्जत और जान—तीनों खतरे में पड़ गईं। शहर के न्यू सिविल लाइंस निवासी बैंक अधिकारी मोहित कुमार ने मथुरा गेट थाने में शिकायत देकर बताया कि बैंक में काम करने वाली एक महिला लिपिक ने उस पर शादी का दबाव, झूठे केस में फंसाने और पैसे ऐंठने की कोशिश की है।

केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार

मोहित ने बताया कि साल 2023 में उनका PNB में प्रोबेशनरी अफसर (PO) के तौर पर चयन हुआ था। पहले चार महीने शहर की एक शाखा में ट्रेनिंग की, जहां महिला लिपिक भी काम करती थी। महिला परित्यक्ता थी और तलाक लेकर बैंक में नौकरी कर रही थी।

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मोहित की पोस्टिंग नोएडा हुई, फिर भरतपुर की चिकसाना शाखा में। इस दौरान महिला उनसे फोन पर कभी-कभार संपर्क करती रही।

खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान

फरवरी में बड़ा हंगामा

मोहित के मुताबिक, एक दिन वह चिकसाना शाखा के बाहर पहुंची और कहा— “मैं तुमसे प्यार करती हूं, शादी करनी है।” इस पर मोहित ने कहा कि “आप तलाकशुदा हैं, मैं यह रिश्ता नहीं कर सकता।”

बस, फिर क्या था! महिला भड़क गई और गालियां देते हुए धमकी दी—

“मैंने पहले भी एक आदमी को रेप केस में फंसा कर शादी की है। तेरे और तेरे परिवार की जिंदगी तबाह कर दूंगी। तेरे खिलाफ बलात्कार और SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दूंगी। अगर बचना है, तो मुझसे शादी कर ले।”

मोहित का दावा है कि वैलेन्टाइन डे (14 फरवरी) को महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया। मोहित नहीं गया, तो अगले ही दिन महिला चिकसाना पहुंच गई। उसने मोहित को जबर्दस्ती अपनी गाड़ी में बिठाया, फिर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर सीधे एक पत्थर की टाल पर ठोक दी। गाड़ी के एयरबैग खुलने से मोहित की जान बची।

ब्लैकमेलिंग और पैसों की मांग

इसके बाद महिला ने मोहित पर पैसों के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। मोहित का आरोप है कि वह उसे और उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। आखिरकार, मोहित को 6 या 7 मई को अपने दोस्त से उधार लेकर महिला को एक लाख रुपये देने पड़े।

मोहित का कहना है कि वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और महिला इसी कमजोरी का फायदा उठा रही है। महिला की हरकतों से वह और उसका पूरा परिवार सदमे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

केंद्र के कर्मचारियों को तोहफा, इस भत्ते में हो गई बड़ी बढ़ोतरी | कई राज्यों में अभी इंतजार

खुशखबरी! करोड़ों बैंक खाताधारकों को राहत देने वाला बड़ा फैसला, इन 4 सरकारी बैंकों ने किया ऐलान

6,210 करोड़ के लोन में हेराफेरी, सरकरी बैंक का पूर्व सीएमडी गिरफ्तार | चार्टर्ड अकाउंटेंट भी ईडी की पकड़ में

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

खराब CIBIL रेटिंग वाले बैंक कर्मचारी रहेंगे नौकरी से बाहर | मद्रास हाईकोर्ट ने SBI के नियुक्ति रद्द करने के फैसले को सही ठहराया; कहा – ऐसे लोग नियुक्ति के लायक नहीं

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें