भरतपुर
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में शुक्रवार को कोर्ट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डबल मर्डर केस का एक आरोपी ADJ कोर्ट संख्या-2 में तैनात अपर लोक अभियोजक भगत सिंह सूरौता को पिस्टल दिखाकर धमकाने लगा। आरोपी दिलावर ने खुलेआम कहा—
“अगर केस की पैरवी की, तो तेरी फोटो पर भी माला चढ़वा देंगे, जैसे दो मारे हैं, तीसरा भी सही”
ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा
इस धमकी के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों के बीच दहशत फैल गई। दिलावर के साथ 4-5 अन्य लोग भी थे, जिन्होंने अदालत के बाहर ही सरकारी वकील को घेरकर धमकाया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर के बाहर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। मथुरा गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में वकील पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से मिले। एसपी ने वकीलों को आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है मामला?
यह पूरा मामला 6-7 नवंबर 2021 को भरतपुर के सुभाष नगर में हुए डबल मर्डर केस से जुड़ा है। आपसी कहासुनी के बाद दिलावर और लाखन ने मिलकर सुरेंद्र और उसके बेटे सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी पिस्टल लहराते नजर आ रहे थे। मौजूदा समय में दिलावर जमानत पर बाहर है और अब वह खुद पर चल रहे केस में पैरवी कर रहे सरकारी वकील को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वकीलों में रोष, कानून व्यवस्था पर सवाल
सरकारी वकील भगत सिंह सूरौता ने बताया कि वे सरकार बनाम लक्ष्मण सिंह प्रकरण में बहस की तैयारी कर रहे थे, तभी आरोपी दिलावर अपने चार-पांच साथियों के साथ आ धमका और उन्हें घेर लिया। दिलावर ने पिस्टल निकालकर सीधे उनके सिर पर तान दी और धमकी दी, “अगर तुमने इस केस में मजबूती से पैरवी की तो तुम्हें जान से मार देंगे और तुम्हारी तस्वीर पर माला चढ़ा देंगे। पहले दो मर्डर कर चुके हैं, तीसरा तेरा होगा।” अपर लोक अभियोजक को दी गई इस धमकी ने वकीलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बार एसोसिएशन ने इसे न्यायिक प्रक्रिया में सीधा हस्तक्षेप बताते हुए पुलिस और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा
10 साल से एक ही स्कूल में? अब बदलने वाला है बहुत कुछ… विभाग ने मांगा रिकॉर्ड
बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख
भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें