जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 (PTI Recruitment Exam 2022) के नाम पर हुए फर्जीवाड़े की परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं। SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की सख्त जांच में अब JS यूनिवर्सिटी का नाम सामने आया है, जिसने पैसों के बदले कैंडिडेट्स को फर्जी डिग्रियां (Fake degree)बेचीं। इस गड़बड़झाले में यूनिवर्सिटी के चांसलर सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा और दलाल अजय भारद्वाज का गहरा हाथ है। फिलहाल तीनों को 12 मार्च तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है, जहां पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
कैसे हुआ यह घोटाला?
🔹 JS यूनिवर्सिटी ने हर कैंडिडेट से 1 लाख रुपये लेकर फर्जी डिग्री जारी की।
🔹 घोटाला सिर्फ पीटीआई भर्ती परीक्षा तक सीमित नहीं था, बल्कि लाइब्रेरियन भर्ती, JEN भर्ती और CHO भर्ती में भी फर्जी डिग्रियां बेची गईं।
🔹 जांच में पता चला कि राजस्थान ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को भी फर्जी सर्टिफिकेट दिए गए।
🔹 2067 कैंडिडेट्स ने खुद को JS यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी बताया, जबकि यूनिवर्सिटी को सिर्फ 600 छात्रों को डिग्री देने की मान्यता थी।
🔹 24 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय JS यूनिवर्सिटी की डिग्री बताई, लेकिन बाद में दूसरी यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट जमा कर दिए।
क्या डमी कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा?
SOG को संदेह है कि जिन कैंडिडेट्स ने फर्जी डिग्रियों के दम पर सरकारी नौकरियां हथियाईं, उन्होंने या तो—
✅ डमी कैंडिडेट्स को परीक्षा में बिठाया
✅ या फिर ब्लूटूथ डिवाइस से चीटिंग कर परीक्षा पास की
सिर्फ JS यूनिवर्सिटी ही नहीं, कई और फर्जीवाड़े के निशाने पर
SOG की जांच में सामने आया है कि OPJS यूनिवर्सिटी समेत कई और शिक्षण संस्थानों ने भी स्वीकृत सीटों से ज्यादा डिग्रियां बांटी हैं। इस पूरे खेल में कुछ कॉमन दलाल काम कर रहे थे, जो अब जांच के घेरे में हैं।
सरकारी नौकरी पर संकट, बड़े अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
SOG पहले ही शिक्षा विभाग को पीटीआई भर्ती में हुई धांधली की रिपोर्ट सौंप चुकी है। अब इस घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आने की संभावना है। जिन कैंडिडेट्स ने फर्जी डिग्रियों से सरकारी नौकरियां पाई हैं, उनकी नौकरियां भी खतरे में हैं।
💥 क्या भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड बच पाएंगे?
💥 क्या फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी?
💥 क्या शिक्षा विभाग की मिलीभगत भी सामने आएगी?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलेंगे 7 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें