जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में सात साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके नन्हे सपनों को निर्दयता से कुचल दिया गया। बच्ची का शव उसी के घर की छत पर छुपाया गया था। इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
सोमवार शाम को बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और रात में उसका शव बरामद किया गया। इस अमानवीय अपराध की भनक लगते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
भरोसे का गला घोंट दिया…
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी बच्ची के पिता का ही सहकर्मी था। दोनों एक ढाबे पर काम करते थे। यह जानकर दिल दहल जाता है कि जिस व्यक्ति को परिवार ने अपना समझा, उसी ने मासूम के जीवन को क्रूरता से समाप्त कर दिया। बच्ची की चीखों को दबाने के लिए आरोपी ने तौलिए से उसका गला घोंट दिया। पुलिस को आशंका है कि वारदात के पीछे और भी भयावह साजिश हो सकती है। एफएसएल और एमआईयू टीमों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए हैं।
बचपन की चीखों से सहमा समाज
इस नृशंस हत्या से न केवल परिवार, बल्कि पूरा इलाका सदमे में है। लोगों के मन में आक्रोश और भय दोनों व्याप्त हैं। मासूम बच्ची के साथ हुई इस बर्बरता ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर समाज में ऐसे दरिंदों को कैसे रोका जाए?
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। सवाल सिर्फ एक मासूम की जिंदगी का नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा का है। क्या हम अपने बच्चों को एक सुरक्षित बचपन दे पाएंगे? यह घटना झकझोर देने वाली है, लेकिन उम्मीद है कि न्याय की रोशनी इस अंधेरे को चीरकर इंसाफ दिलाएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें