अजमेर
भ्रष्टाचार की एक अनोखी कहानी अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र से सामने आई, जहां एक कांस्टेबल ने रिश्वत की रकम पूरी नहीं मिलने पर परिवादी की सोने की अंगूठी ही गिरवी रखवा दी। मामला सामने आते ही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल अर्जुनराम मीणा और उसके दलाल ईमित्र संचालक विक्रम शर्मा को रंगे हाथों दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
कैसे खुली पोल?
परिवादी ने 18 दिसंबर 2024 को ACB में शिकायत दर्ज करवाई थी कि भिनाय थाने में तैनात कांस्टेबल अर्जुनराम मीणा ने एक मामले में राजीनामा हो जाने के बावजूद केस बंद करने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की थी।
15 दिसंबर को कांस्टेबल ने पहले 3 हजार रुपए ले लिए, लेकिन जब परिवादी बाकी पैसे नहीं दे पाया तो 4 हजार रुपए के बदले उसकी सोने की अंगूठी ईमित्र संचालक विक्रम शर्मा के पास गिरवी रखवा दी।
ACB ने जब मामले का सत्यापन किया, तो कांस्टेबल द्वारा रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। इसके बाद जैसे ही परिवादी ने बाकी के 2 हजार रुपए विक्रम शर्मा को सौंपे, ACB की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया।
इस ट्रैप को ACB की अजमेर टीम ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में अंजाम दिया। कांस्टेबल अर्जुनराम मीणा पर आरोप है कि उसने पूरी रिश्वत लेने के लिए ईमित्र संचालक विक्रम शर्मा को माध्यम बनाया था। एसीबी ने कांस्टेबल और ईमित्र संचालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की मांग उठ रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
