जयपुर
कश्मीर शारदा पीठ से महाकुंभ अमृत कलश यात्रा 5 जनवरी को जयपुर आएगी। इसे लेकर विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) जोन 1 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल के आवास पर पोस्टर का विमोचन किया गया। राष्ट्रीय अनहद महायोग पीठ के पीठाधीश्वर रुद्रनाथ महाकाल विशाल 31 दिसम्बर को कश्मीर की शारदा पीठ से पाकअधिकृत कश्मीर की सीमारेखा से ये महाकुंभ अमृत कलश लेकर निकले हैं।
पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक और विप्र फाउंडेशन चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सर्वेश्वर शर्मा, शोभायात्रा संयोजक अंशुमान शास्त्री, कार्यक्रम समन्वयक प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सतीश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा, इस्पेक के राष्ट्रीय संयोजक प्यारेलाल, पुष्पेंद्र शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष रमेश शर्मा और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये रहेगा कार्यक्रम
यह यात्रा 5 जनवरी को जयपुर के जोरावर सिंह गेट पर पहुंचेगी। जहां जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक स्वामी बालमुकुन्दाचार्य यात्रा का स्वागत करेंगे। इस रथ को विशाल शोभा यात्रा के रूप में सेकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर और सेकड़ों युवा बुजुर्गभक्त गोविन्ददेव मंदिर तक ले जय जाएगा जहां इस महाकुभ अमृत कलश रथ यात्रा की महाआरती ह्योगी और फिर ये रथ मदन मोहन जी करोली के लिए रवाना होगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें