RPSC: सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की इंटरव्यू डेट घोषित

अजमेर 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने  सहायक अभियंता (A.En. सिविल/इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल/एग्रीकल्चर) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के इंटरव्यू की डेट घोषित कर दी है।  इंटरव्यू  का प्रथम चरण सितम्बर माह में आयोजित किया जाएगा। ये इन्टरव्यू 7 से 30 सितंबर तक होंगे। इसमें 1024 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

RPSC की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि प्रथम चरण में सहायक अभियंता-सिविल (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग) के पदों के लिए 1024 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 7 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक आयोजित होंगे। इन्टरव्यू लैटर को आयोग की वेबसाइट पर नियत समय पर अपलोड कर दिया जाएगा। शेष अभ्यर्थियों के इंटरव्यू कार्यक्रम की घोषणा आयोग की ओर से शीघ्र की जाएगी।

लाने होंगे मूल दस्तावेज व 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट
इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में इंटरव्यू से वंचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थीयों को इंटरव्यू दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?