RAS (प्री) -2021 का रिजल्ट जारी, यहां देखें कट ऑफ मार्क्स

अजमेर 

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2021 का रिजल्ट परीक्षा के 24 दिन बाद ही शुक्रवार शाम को जारी कर दिया। अभ्यर्थी रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। RPSC की ओर से विभिन्न वर्गों के कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।

आरएएस प्री- 2021 परीक्षा 27 अक्टूबर को राज्य के सभी  जिला मुख्यालयों व उपखंड स्तर पर हुई थी। जिसमें 49.37 प्रतिशत उपस्थिति रही। इस परीक्षा में छह लाख से ज्यादा ने आवेदन किए, लेकिन परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 34 परीक्षार्थी शामिल हुए।

आरपीएससी (RPSC) की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर से मार्च के दौरान हो सकता है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?