हाईपावर कमेटी का बड़ा फैसला: 3 मार्च से ही होंगे RBSE के EXAM, प्रेक्टिकल को आना होगा स्कूल

जयपुर 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( RBSE ) के EXAM को लेकर सोमवार को हाई पावर कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला हुआ। कमेटी की बैठक में तय किया गया कि बोर्ड के EXAM 3 मार्च से  ही कराए जाएंगे। साथ ही प्रेक्टिकल भी 17 जनवरी से कराने पर कमेटी ने अपनी  मुहर लगाई, लेकिन कहा कि प्रेक्टिकल के लिए विद्यार्थियों को स्कूल आना होगा।

6074 सेंटर्स पर 20 लाख से अधिक स्टूडेंट देंगे बोर्ड परीक्षा
हाई पावर कमेटी की मीटिंग में हुए इस फैसले की जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हाईपावर कमेटी की बैठक में 3 मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया गया है। कल्ला ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस की पालना के साथ 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं होंगी। 6074 सेंटर्स पर 20 लाख से अधिक स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देंगे। 12 वीं क्लास के प्रैक्टिकल भी 17 जनवरी से शुरू हो जाएंगे।

स्थानीय टीचर्स ही लेंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
शिक्षा मंत्री ने कहा- सभी परीक्षा सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए स्टूडेंट्स को बैठाया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। शिक्षा मंत्री ने बताया  कि 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम तय समय पर 17 जनवरी से होंगे। प्रैक्टिकल के लिए स्थानीय टीचर्स ही नियुक्त किए जाएंगे। आपको बता दें कि अब तक बोर्ड परीक्षाओं में बाहर से टीचर्स को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नियुक्त किया जाता था।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने हालांकि 30 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया है। लेकिन प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए  10 और 12 वीं के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया जाएगा।

सीसीटीवी से होगी निगरानी
बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिसटीमें तैनात की जाएंगी। 60 आंसर-की कलेक्शन सेंटर्स, वितरण केंद्रों और सभी संवेदनशील अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की रखी जाएगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?