सुविधा
क्या आपका अकाउंट पीएनबी(PNB) यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है? यदि हां तो ये खबर आपके काम की है। पीएनबी (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन सर्विस लेकर आया है। इस सर्विस के तहत आप एक एटीएम से ही तीन अकाउंट्स के पैसे निकाल सकेंगे।
देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को एक अकाउंट पर एक एटीएम डेबिट कार्ड (ATM/Debit Card) देते हैं। क्योंकि एक डेबिट कार्ड से एक ही बैंक अकाउंट (Bank Account) लिंक होता है। लेकिन अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक डेबिड कार्ड से तीन बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा दे रहा है। यानी पीएनबी के ग्राहकों को 2 या 3 बैंक अकाउंट्स के लिए 2 या 3 एटीएम रखने की जरूरत नहीं होगी।
बैंक अपने ग्राहकों को ‘एडऑन कार्ड’ (Add On Card) और ‘एडऑन अकाउंट’ (Add On Account) नाम से दो सुविधाएं दे रहा है। एडऑन कार्ड फैसिलिटी (Add on Card Facility) के तहत एक बैंक अकाउंट पर तीन डेबिट कार्ड (Debit Cards) ले सकते हैं। वहीं एडऑन अकाउंट फैसिलिटी (Add on Account Facility) के तहत एक डेबिट कार्ड से तीन अकाउंट लिंक कराए जा सकते हैं। यानी अब एक कार्ड से कई फायदे हो सकते हैं।
फैसिलिटी कार्ड (Add on Card Facility)
‘एड ऑन कार्ड फैसिलिटी’ के तहत ग्राहक अपने बैंक अकाउंट पर अपने लिए जारी होने वाले डेबिट कार्ड के अलावा अन्य 2 एडऑन कार्ड ले सकता है। लेकिन इसमें केवल माता पिता, पति/पत्नी या बच्चों को शामिल किया जाएगा। इन कार्ड्स की मदद से मेन अकाउंट से निकासी कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड (Add on Account Facility)
पीएनबी के अनुसार, एक डेबिट कार्ड से तीन बैंक अकाउंट लिंक कराने की सुविधा सीमित है। इस सुविधा के तहत कार्ड जारी किए जाने के समय ही एक कार्ड पर तीन बैंक अकाउंट्स लिंक कराए जा सकते हैं। इनमें से एक मेन अकाउंट होगा और दो अन्य अकाउंट होंगे। इन तीनों अकाउंट्स में से किसी से भी एक डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।
पीएनबी के एटीएम पर ही मिलेगी यह सुविधा
ये सुविधा सिर्फ पीएनबी के एटीएम पर ही मिलेगी। इसके तहत किसी दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने पर मेन अकाउंट से ही ट्रांजेक्शन होगा। इसके तहत बैंक अकाउंट्स पीएनबी की किसी भी सीबीएस ब्रांच के हो सकते हैं, लेकिन अकाउंट एक ही व्यक्ति के नाम पर होने चाहिए। तभी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भूस्खलन ने निगल ली बस, बिलासपुर में मौत का पहाड़ | 18 शव बरामद, कई अब भी फंसे
- भरतपुर: रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्याख्यान, छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
- तनावमुक्त जीवन का मंत्र: योग और ध्यान से मिला सुकून | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का सेवाकुंर सप्ताह में चौथा दिन स्वास्थ्य को रहा समर्पित
- कमाई से ज्यादा समझ जरूरी | जयपुर में सेबी ने सिखाया ‘स्मार्ट इन्वेस्टमेंट’ का मंत्र
- गांव में मेड़बंदी का काम, दफ्तर में घूसखोरी का खेल | पंचायत समिति का जेटीए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा
- इस यूनिवर्सिटी के कुलगुरु पर गिरी गाज,अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कर रहे थे काम, राजयपाल ने किया निलंबित
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने मनाया सेवा सप्ताह | कैंसर और डायबिटीज पर दो सत्रों में जागरूकता बढ़ाई
- आख़िर रात 3 बजे क्या देखा सीएम ने SMS अस्पताल में? कौन है इस आग का असली गुनहगार? | SMS हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ एक्शन, डॉक्टर से इंजीनियर तक हटा दिए गए
- जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा