देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया के बरहज क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में भूमि विवाद में मंगलवार की सुबह दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में छह लोग घायल हैं। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए।
गांव में सीओ के नेतृत्व में पांच थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। मौके से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर, एक कट्टा व कारतूस भी बरामद किया है। कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है। इसको देखते हुए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीओ देवानंद के नेतृत्व में बरहज, भलुअनी, मदनपुर, एकाैना, मईल, खुखुंदू थाने की पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है।
मामला बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव का है। पुलिस मामले के पीछे जमीन का विवाद बता रही है। चकरा नोनार गांव के रहने वाले लालधारी यादव का उनके पड़ोसी हंसनाथ से काफी समय से भूमि विवाद है। लालधारी के भाई लल्लन यादव का पिछले दिनों निधन हो गया था। 25 नवंबर को उनका ब्रह्मभोज है। उसके लिए लालधारी के बेटे कोकिल (40) और रमेश (39) परिजनों के साथ मंगलवार की सुबह घर के आसपास सफाई कर रहे थे। उसी दौरान हंसनाथ के परिवार से उनका विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि कहासुनी के दौरान ही हंसनाथ का बेटा बैजनाथ व अन्य ने लाइसेंसी बंदूक व अवैध असलहे से लालधारी के परिवार पर हमला बोल दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह पहले दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ। उसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष ने घर में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसमें रमेश यादव और कोकिल यादव की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, बेचू यादव, राजाराम यादव, देवतानंद यादव और अंकित यादव घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। साथ ही दो घायलों की स्थिति गम्भीर होने पर उन्हें उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान
- हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर में ‘युवा समिट डे’ | नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ गूंजा दाजी का प्रेरक संदेश