मथुरा
उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा (MATHURA) में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार गर्भवती पत्नी, पति और देवर की जान चली गई। हादसा कार – बाइक की आमने सामने की टक्कर से हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आरोपी कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
हादसा मांट थाना क्षेत्र के मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली के समीप हुआ। हादसे में मरने वालों की पहचान बाइक सवार पंकज, उसकी पत्नी राधिका (20) एवं भाई आकाश पुत्रगण नरेंद्र निवासी चांदपुर, थाना नौहझील के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राधिका की तबीयत खराब होने पर उसे के लिए अस्पताल जा रहे थे। टक्कर लगने के बाद गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। पंकज और उसकी पत्नी राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश को लोग अस्पताल ले जा रहे थे इस दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
टक्कर इतनी तेज थी कि राधिका और आकाश उछल कर दूर जा गिरे। थाना प्रभारी भुवनेश दीक्षित ने बताया कि कार चालक का पता नहीं चल सका है। कार मौके से बरामद कर ली गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
