आगरा
उत्तरप्रदेश के आगरा से लूट की एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है। आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुनकता पर 24 अगस्त मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मार दी और 11 लाख रुपयों भरा बैग लूट लिया।
बाइक सवार बदमाश फायर करते हुए मौके से भाग निकले। रास्ते में एक राहगीर की बाइक भी बदमाशों ने लूटी है। बदमाशों की फायरिंग में एक कर्मचारी मनोज के हाथ में गोली लगी है। घटना की जानकारी पर एसएसपी थाने का फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया है कि शनिवार और रविवार को बैंक न खुलने के कारण कर्मचारी मंगलवार को कैश जमा करने जा रहे थे।
लूट की यह वारदात सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुनकता पर सुधीर फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों के साथ हुई है । मंगलवार को चार दिन के बाद बैंक खुले थे। ऐसे में सुबह करीब 11 बजे पेट्रोल पंप कर्मचारी मनोज और शेषवीर बाइक से बैग में कैश लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे।
पेट्रोल पंप से करीब 500 मीटर दूर आगरा-दिल्ली हाईवे पर रुनकता अंडरपास के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने कर्मचारियों को धक्का देकर गिरा दिया और उनसे कैश से भरा बैग छीन लिया। शोर मचाने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले।
प्रतिक्रिया, सुझाव और प्रेस रिलीज देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS
मथुरा में मिली बदमाशों की लोकेशन
घटना की जानकारी होते ही थाना सिकंदरा का फोर्स मौके पर पहुंच गया। थोड़ी देर में एसएसपी मुनिराज भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। घटना के बाद शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई है। मुनिराज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मथुरा में लोकेशन मिल रही है। वहां भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
बाइक छोड़ भागे बदमाश
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि बदमाश लूट के बदमाश रुनकता कस्बे के अंदर घुस गए। पेट्रोल पंप कर्मी ने उनका पीछा किया। कस्बे के बाजार में बदमाश अपनी बाइक छोड़ गए। यहां पर बदमाशों ने एक व्यक्ति से उसकी बाइक छीन ली। उस बाइक से बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
