मुजफ्फरनगर
गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने निकला परिवार खुद सड़क पर मौत की धारा में बह गया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे पानीपत-खटीमा हाईवे पर तितावी गांव के पास एक कार खड़े ट्रक से इतनी जोरदार टकराई कि लोहे की परतों में लिपटी हुई कार कब लाशों का डिब्बा बन गई, किसी ने सोचा भी न था। हादसे में करनाल जिले के फरीदपुर गांव के 7 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई। चीखों के बीच ज़िंदा बचा सिर्फ एक—महेंद्र जुनेजा का बेटा हार्दिक, जिसकी हालत गंभीर है।
सड़क पर बिखरे खून, मलबे और परिवार के अधूरे सफर ने हर किसी का कलेजा चीर दिया। गंगा तक पहुंचने से पहले ही पूरा कुनबा सड़कों पर मौत के हवाले हो गया।
यह परिवार दरअसल अपने ही दिवंगत सदस्य की अंतिम यात्रा पूरी करने निकला था। कुछ दिन पहले कैंसर से जूझते हुए महेंद्र जुनेजा ने दम तोड़ा था। बुधवार को उनकी अस्थियां हरिद्वार गंगा जी में विसर्जित करने के लिए कार में निकले थे—पत्नी मोहनी, बेटे पीयूष और हार्दिक, बेटी अंजू, भाई राजेंद्र और भतीजा विक्की। कार को शिवा चला रहा था।
तितावी में खड़े ट्रक से टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पिचककर लोहे के ढेर में बदल गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया—”आवाज़ सुनते ही दिल कांप उठा, फिर अंदर से सिर्फ चीखें और कराहें आती रहीं।” लोग दौड़कर पहुंचे और शीशे तोड़कर शवों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक हार्दिक को छोड़कर सभी दम तोड़ चुके थे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल हार्दिक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। सीओ फुगाना रूपाली राव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की और घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
RRB Railway JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 पदों पर बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
राजस्थान में बंपर प्रमोशन धमाका | RPSC ने 11,959 अधिकारियों को एक साथ पदोन्नत किया, इतिहास रचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
