भरतपुर
विप्र फॉउंडेशन के ओर से विप्र रत्न-2021 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए प्रतियोगियों का सम्मान समारोह विप्र फॉउंडेशन जोन-1 डी (राज.) के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम आए चन्द्रकान्त शर्मा को 5100 रुपए नकद पुरस्कार, ट्रॉफ़ी एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पर आई रुचि शर्मा को 4100 रुपए नक़द पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र और तृतीय स्थान पर आए प्रियांशु लवानिया को 3100 रुपए नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कुरीतियों को बंद करे समाज: वेदप्रकाश उपाध्याय
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि समाज को आपसी सहयोग की भावना रखते हुए काम करना चाहिए। समाज को गरीब कन्याओं के विवाह हेतु सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करना चाहिए जिसमें सामाज के हर एक व्यक्ति को अपना तन-मन-धन से सहयोग करना चाहिए। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को बंद करने का आह्वान किया। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि दूर गांव से पढ़ने आने वाले कमजोर ब्राह्मण बालकों के लिए ब्राह्मण छात्रावास बनाया जाए। जिससे समाज के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सुगमता हो। उन्होंने कहा कि समाज के लोग अपने बौद्धिक विकास के लिए चिंतन और आत्म मंथन करे।
समाज उत्थान में आगे आएं महिलाएं: इंद्रा त्यागी
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग, भरतपुर श्रीमती इंद्रा त्यागी ने की। उन्होंने समाज की महिलाओं से आग्रह किया कि वह भी समाज के कार्यक्रम एवं समाज उत्थान में अपनी महती भूमिका निभाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शान्तनु पाराशर ने विप्र रत्न प्रतियोगिता के महत्व एवं विप्र फॉउंडेशन के उद्देश्यों और फॉउंडेशन के विभिन्न प्रकल्पों से अवगत कराया। स्वागत भाषण विप्र फॉउंडेशन के जिला उपाध्यक्ष एवं विप्र रत्न-2021 के जिला परीक्षा प्रभारी केदारनाथ पाराशर ने दिया। विजेताओं को पुरस्कार विप्र फॉउंडेशन ज़ोन-1 डी के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री शान्तनु पाराशर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर, प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रभारी दयाचन्द पचौरी, प्रदेशाध्यक्ष (युवा) इन्दुशेखर शर्मा, जिला समन्वयक विनोद बिहारी भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री (महिला प्रकोष्ठ) बबिता शर्मा ने प्रदान किए। इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा होली के भजन की प्रस्तुति दी गई। संचालन जिला उपाध्यक्ष विपुल शर्मा एवं प्रदीप शर्मा ने किया। आभार विप्र फॉउंडेशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने व्यक्त किया।
समारोह के प्रारम्भ में विप्र फॉउंडेशन प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों एवं भगवान परशुराम जी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लन किया गया। प्रदेश सचिव यतेंद्र पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा) मनीष भांडोर, प्रदेश महामंत्री (युवा) अमृत भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री (युवा) अभिषेक तिवारी, प्रदेश सचिव (युवा) देवाशीष भारद्वाज, प्रदेश सचिव (युवा) कमल कांत त्यागी ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में ये गणमान्य रहे उपस्थित
समारोह में विप्र फॉउंडेशन के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) ताराचंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बंटू भाई, जिला महामंत्री सुरेश शर्मा, जिला सचिव पवन पाराशर, जिला महासचिव एडवोकेट हेमराज शर्मा, राजेन्द्र जती, अशोक शर्मा, जिला महामंत्री राज कौशिक, कुलदीप दीक्षित, गिरधारी तिवारी, कौशलेश शर्मा, इंद्रजीत भारद्वाज, इंजी जीवनलाल शर्मा, महावीर खोखर, बाबूलाल कटारा, श्यामसुंदर गौड, अनिल भारद्वाज, गौरीशंकर शर्मा, संजय लवानिया, दीपक मुदगल, हरि प्ररोहित, मुकेश शर्मा, नीरू शर्मा, विष्णु शर्मा, गिरीश तिवारी, केशवदेव शर्मा, बलराम पाराशर, मदन मोहन शर्मा, पीयूष जयशंकर टाइगर, बृजेश सिकरौदा, एड. ऋषिपाल तिवारी, सुभाष पाराशर, एड.माखन सिंह कसोदा, कैलाश शर्मा,माधव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।