भरतपुर
भारतीय सेना की पराक्रम-गाथा और उनके अदम्य शौर्य को नमन करते हुए विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) भरतपुर की ओर से सारस चौराहे स्थित एक होटल में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि साहब सिंह एडवोकेट (सदस्य, पीसीसी) द्वारा प्रातः 8 बजे की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद पाराशर (अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज फरीदाबाद) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगाराम पाराशर (प्रदेश उपाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन), डॉ. दयाचंद पचौरी (प्रदेश महामंत्री), अनिल भारद्वाज (प्रदेश अध्यक्ष, शैक्षणिक प्रकोष्ठ), विपुल शर्मा (ज़िला महामंत्री), देवाशीष भारद्वाज (प्रदेश महामंत्री, युवा प्रकोष्ठ), हेमन्त (प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ), प्रेम सिंह प्रजापत, लाखन, इंद्रजीत भारद्वाज, राहुल बंसल, श्रीभगवान कटारा एवं इंजी. जीवनलाल शर्मा उपस्थित रहे।
शिविर में सभी धर्मों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बना दिया। 63 वर्षीय इंजी. राजेन्द्र डंडोतिया ने रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने का कार्य किया। वहीं, अलका शर्मा ने रक्तदान कर महिलाओं को भी जागरूक किया। महिलाओं और बहनों की भागीदारी ने इस शिविर को और अधिक प्रेरणादायी बना दिया।
शिविर में रक्तदाताओं को पटुका, प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। महाराजा सूरजमल ब्लड सेंटर की टीम ने कुशलता से रक्त एकत्र करने की व्यवस्था संभाली। कुल 57 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में जिन प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया और योगदान दिया, उनमें शामिल थे:
मुरारी लाल सैनी, हिमांशु शर्मा, पियूष, प्रेमचंद जी, भुवनेश्वरी, अलका शर्मा, अजीत, प्रवेश पचौरी, दीपक, वेदप्रकाश, अक्षय तिवारी, राहुल फौजदार, पवन सोलंकी, जितेन्द्र, रवि कुमार जाटव, गणेश पाराशर, अभिषेक, नितिन खत्री, कमल सेवा, यदुवीर सिंह, राहुल गर्ग, डॉ. लोकपाल सिंह, प्रेमपाल सोलंकी इत्यादि।
शिविर के दौरान सभी के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी की गई थी, जिससे यह आयोजन सेवा और समर्पण की मिसाल बन गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बदले चार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, राजस्थान में इनको लगाया CJ
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
